अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री मधुसूदन मिस्त्री एवं प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संगठन को और अधिक गतिशील, चुस्त-दुरूस्त एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से उ0प्र0 के किये जा रहे दौरे के तहत अपने द्वितीय चरण के दौरे के अन्तर्गत आगामी दिनांक 16, 17, 18, 19 एवं 20 जुलाई,2013 को उत्तर प्रदेश कमेटी के जोन. 7, जोन नं. 2 एवं जोन नं. 1 के अन्तर्गत आने वाले मुख्यालयों पर जोनल कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे एवं जोनवार सम्बन्धित जनपदों के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री के साथ अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-प्रदेश सहप्रभारी, कांग्रेस विधानमंडल दल एवं विधान परिषद दल के नेता भी साथ रहेंगे। साथ ही जोनवार कांग्रेसजनों की आयोजित बैठकों में सम्बन्धित जोनों के उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जोनल प्रभारी एवं जोनल कोआर्डिनेटर भी मौजूद रहेंगे।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री अपने दौरे के तहत पहले दिन दिनांक 16जुलाई को अपरान्ह 2.30बजे पंचशील कालोनी, बरेली में जोन 7 के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे एवं जोन 7 से सम्बन्धित सभी जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के कंाग्रेसजनों के साथ सामूहिक बैठक करेंगे। बैठक के बाद क्रमशः जोन में पड़ने वाले जिलों हरदोई, फर्रूखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर के समस्त कंाग्रेसजनों से वार्ता करेंगे। दिनांक 17 जुलाई को प्रातः 10बजे से अपरान्ह 1 बजे तक जनपदवार बरेली, बदायूं, पीलीभीत के कंाग्रेसजनों से भेंटवार्ता कर वापस नई दिल्ली लौट जायेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री दिनांक 18 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे ग्रेटर नोएडा में जोन नं0 2 के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तदुपरान्त पूर्वान्ह 11.30 बजे से 12.30बजे तक जोन 2 के अन्तर्गत आने वाले जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों के साथ सामूहिक बैठक करेंगे। बैठक के बाद क्रमशः जोन में पड़ने वाले जिलों सहारनपुर, शामली, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर के कंाग्रेसजनों से जनपदवार वार्ता करेंगे।
इसी प्रकार श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री दिनांक 19 जुलाई केा प्रातः 9.30बजे से प्रातः 11.30बजे तक जोन नं0 2 के मथुरा एवं हाथरस के कांग्रेसजनों से भेंटवार्ता करने के उपरान्त मेरठ के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां जोन नं0 1 के कार्यालय का अपरान्ह 1 बजे उद्घाटन करेंगे एवं अपरान्ह 1.30बजे से अपरान्ह 3.00बजे तक जोन नं0 1 के अन्तर्गत आने वाले जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के कंाग्रेसजनों कबे साथ सामूहिक बैठक करेंगे। इसके उपरान्त क्रमशः जोन में पड़ने वाले जिलों रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, अलीगढ़, के कंाग्रेसजनों से जनपदवार वार्ता करेंगे। दिनांक 20जुलाई को प्रातः 9.30बजे से जोन नं0 2 के बचे हुए जिलों क्रमशः हापुड़, बुलन्दशहर, बिजनौर, मुजफ्फरननगर, बागपत, मेरठ के कांग्रेसजनों से वार्ता करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री मिस्त्री एवं डाॅ0 खत्री व सभी राष्ट्रीय सचिव विगत दिनांक 09, 10, 11 एवं 12 जुलाई,2013 को प्रदेश के 3 जोनों का दौरा कर लखनऊ, फैजाबाद एवं गोरखपुर जोनल मुख्यालयों पर जोनल कार्यालयों का विधिवत उद्घाटन कर उक्त जोनों के अन्तर्गत आने वाले जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों के साथ सामूहिक एवं अलग-अलग भेंट मुलाकात कर चुके हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के शेष बचे हुए जोन - जोन नं0 3 जिसमें जनपद/लोकसभा क्षेत्र जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ तथा जोन नं0 4 (जनपद/लोकसभा क्षेत्र फूलपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, मछलीशहर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर एवं राबर्टसगंज) में भी शीघ्र ही कार्यक्रम तय होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com