- योजना के तहत जिलों को 200 करोड़ रुपये जारी
- बीपीएल परिवार की महिलाओं को साड़ी वितरण सितम्बर माह से
- सर्वप्रथम साड़ी का क्रय बुनकरों की समितियों/क्लस्टर से किया जायेगा -बलराम यादव
12 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने कहा है कि भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारण्टी योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे की सभी महिलाओं को दो-दो साड़ी एवं वृद्धजनों को एक-एक कम्बल के वितरण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलों को 200 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं।
यह बात आज यहां विधान भवन के सभा कक्ष में भूख मुक्ति एवं जीवन रक्षा गारण्टी योजना के तहत मंत्रि-मण्डल की उप समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री बलराम यादव ने कही। बैठक में वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया, महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरुण कुमारी कोरी, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार, प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग श्री हरिराज किशोर, निदेशक पंचायती राज श्री सौरभ बाबू आदि उपस्थित थे।
श्री बलराम यादव ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों की आर्थिक स्थिति को सुधारने एवं बुनकर समाज के उत्थान हेतु प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि योजना के तहत पात्र महिलाओं को वितरित की जाने वाली साडि़यों की सम्पूर्ण मात्रा का 60 प्रतिशत यूपिका एवं यूपी हैण्डलूम कार्पोरेशन के माध्यम से बुनकरों की समितियों/क्लस्टरों से क्रय की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली पात्र सभी महिलाओं को दो-दो साड़ी के वितरण का कार्य आगामी सितम्बर माह से शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए सभी जिलों को धनराशि आवंटित कर दी गयी है, जिसमें लखनऊ मण्डल के जनपद लखनऊ को 1.06 करोड़, रायबरेली को 1.69, हरदोई को 2.68, उन्नाव को 2.24, सीतापुर को 2.50 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। योजना के प्रथम चरण में साड़ी का वितरण किया जायेगा, कम्बल का वितरण बाद में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि साडि़यों का क्रय जनपदों में जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से किया जायेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रय समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com