राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने इटावा व प्रतापगढ़ में महिलाओं के साथ घटी जघन्य घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त तथा जंगलराज कायम हो गया है। माफियाओं, अपराधियों व गुण्डों को सपा सरकार ने अपराध करने का लाइसेन्स दे दिया है तथा प्रदेष में पुलिस बल सपा के कार्यकर्ताओं की तरह काम रहा हैं जिससे माफियाओं, अपराधियों और गुण्डों का हौसला बढ़ गया है।
श्री चैहान ने सरकार के मुखिया को घेरते हुये कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में महिला के साथ हुये गैंगरेप के बाद हत्या साबित करता है कि प्रदेष के अन्य जनपदों में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार के विगत एक वर्ष के कार्यकाल में प्रदेष में 1164 हत्या, 320 बलात्कार, व 920 लूट के गम्भीर मामले सरकार के खाते में दर्ज है। सरकार गुण्डों, माफियाओं, अपराधियों पर रोक लगाने में नाकाम है साथ ही साथ उन्होंने सरकार से मांग की है कि पीडि़त परिवार को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने की तत्काल घोषणा करे ताकि पीडि़त परिवार को राहत मिल सके।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि सरकार अपराधियों गुण्डों व माफियाओं पर अंकुष लगाने में नाकाम साबित हो चुकी है जिससे प्रदेष में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, हत्याएं व लूट जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गयी है क्योंकि सत्ता में बैठे विधायक, सांसद व मंत्री अपराधियों को खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था गुण्डों, माफियाओं व अपराधियों के सामने बौनी साबित हो चुकी है। सपा सरकार के मुखिया, डाॅ0 राममनोहर लोहिया की नीतियों और सिद्वान्तों की दुहाई देने का ढोंग करते हैं क्योंकि उन्हांेंने लोहिया के सिद्वान्तों को दफनकर गुण्डों, माफियाओं व अपराधियों को महिमा मण्डित किया जिसका खामियाजा पूरे प्रदेष की जनता भुगत रही है।
लखनऊ। जन अभियान समिति उ0प्र0 ने जिला प्रशासन से राजधानी में हरी सब्जी की फूटकर कीमतों में लगातार हो रही बेताहाशा वृद्धि को नियंत्रण करने की मांग की है।
यह मांग से जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव से करते हुए अभिमान समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ चन्द्र कुमार छाबड़ा ने कहा कि पिछले कुछ समय से राजधानी लखनऊ में टमाटर, आलू भिन्डी, प्याज सहित सभी हरी सब्जीयों की कीमतों में बेताहाशा वृद्धि में अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। आसमान छू रही हरी सब्जी की कीमतों ने छोटे बड़े सभी वर्गों की जेबो में डाका डालने का काम किया है। इन सब्जीयो के थोक और फूटकर मूल्य में जमीन आसमान का फर्क जगजाहीर होने के बाद भी प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। वसूली की नियत से खोया मण्डी तथा मिठाई विक्रेताओं के यहां छापा डालने वाले खाद्य विभाग को तो इस बारे में कुछ लेना देना नही है।
उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्तर पर गेहूं चावल चीनी मिट्टी के तेल गैस आदी के फुटकर बिक्री मूल्यों के नियंत्रण का शासन प्रशासन काम कर सकता है तो हरी सब्जीयों के मूल्यों के नियंत्रण पर यह व्यवस्था क्यों आंखे मंूदे बैठी है।
श्री छाबड़ा ने चेतावनी दी है कि यदि आम आदमी को राहत देने के लिए हरी सब्जी के फूटकर बिक्री मूल्यों को नियंत्रण करने की दिशा में प्रशासन ने तत्काल प्रभावी कदम उठाने में देर की तो जन अभियान समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com