भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में दुराचार की बढ़ती घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज्य समाप्त हो गया है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की गुंगी-बहरी सरकार बलात्कारियों और अपराधियों को खुले आम संरक्षण दे रही है और पीडि़तों को दंडित कर रही है। प्रदेश की राजधानी से लेकर मुख्यमंत्री के गृहजनपद इटावा हो या प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मुरादाबाद, बुलन्दशहर तक सम्पूर्ण प्रदेश में खुले आम अपराध हो रहे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री लैपटाॅप बांटकर जीवन का ककहरा सिखा रहे है। शासन और प्रशासन बेलगाम अफसरोके भरोसे है अफसर नौसिखया मुख्यमंत्री के निर्देशो को दरकिनार कर आराम फरमा रहे है। पिछले हफ्ते ही 6 बलात्कार, दो दंगे जैसे हालात और लूटपाट की घटनाये हमारे सामने है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता ने मायावती के भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए जनमत दिया लेकिन अखिलेश सरकार पूरी तरह विफल हो गयी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव सरकार की विफलता पर पुत्र अखिलेश को नसीहत देकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश करते रहते है। समाजवादी पार्टी के सांसद सहित वरिष्ठ नेतागण हर आपराधिक घटना के बाद में खुद ही सरकार को क्लीन चिट देने में लग जाते है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अब महामहिम राज्यपाल महोदय को हस्तक्षेप करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com