12 जुलाई।
प्रदेश में कानून व्यवस्था दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है। हत्या, अपहरण, लूट-खसोट एवं बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस में भय व्याप्त हो गया है और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री प्रदेश की चिंता छोड़ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि दुःखद तो यह है कि रोजाना हत्या, लूट एवं बलात्कार की घटनाएं समाचारपत्रों की सुर्खियां बन रही हैं। कल इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र में गैंगरेप के बाद दुष्कर्मियों द्वारा पीडि़त युवती को जलाने का प्रयास, इलाहाबाद में गैंगरेप के बाद पीडि़ता की हत्या कर लाश फेंक दी, मुरादाबाद में मेडिकल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों द्वारा पांचवीं मंजिल से फेंककर हत्या, लखीमपुर के थाना निघासन में एक बच्ची की उसके घरवालों की अनुपस्थिति में हत्या, पिछले सप्ताह गोमतीनगर लखनऊ में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, सहारनपुर में एक महिला एथलीट खिलाड़ी को दुष्कर्म के इरादे से अपराधियों द्वारा कार में घसीटकर जख्मी। इसी प्रकार आज बुलंदशहर में दुधमुही बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने के बाद बच्ची मेरठ के अस्पताल में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रही है।
श्री मदान ने कहा कि यह तमाम घटनाएं तो मात्र एक बानगी भर है। ऐसी घटनाएं रेाजाना घटित हो रही हैं और राज्य सरकार और पुलिस असहाय बनी हुई है। एक ओर जहां प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताने में नहीं चूक रही है वहीं रोजाना हो रही हत्याएं, बलात्कार, अपहरण, दंगे, चोरी, लूट, मारपीट, डकैती की घटनाओं में बाढ़ आ गयी है और इन घटनाओं को रोकने में राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं। सरकार अपना इकबाल पूरी तरह खो चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात बेकाबू हो चुके हैं। इन हालातों को सुधारने और काबू पाने के लिए केाई कार्ययोजना बनाने अथवा उपाय खोजने के बजाय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार का आम जनता के सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com