गन्ना कृषकों को बताया गया बुआई करने के उपाय
सुल्तानपुर - विकास खण्ड दोस्तपुर के ग्राम जजरही जमालपुर के पंचायत भवन पर गन्ना विकास विभाग द्वारा आत्मा योजना के अन्तर्गत गन्ना समिति के सदस्यों का एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए गन्ना विभाग के गन्ना विकास निरीक्षक लाल साहब सिंह ने आत्मा योजना के बारे में जानकारी के साथ बताया कि जिन किसान भाईयों को गन्ने की व्यवसायिक खेती करनी हो वे किसान गन्ने के खेत की तैयारी शुरू कर देंए क्योंकि गन्ने की बुआई का उपयुक्त समय फरवरी माह है।
श्री सिंह ने आग्र बताया कि इस जिले हेतु अधिक उत्पादक गन्ने की नवीनतम एवं शीघ्र पकने वाली तथा उच्च शर्करायुक्त प्रजातियों की खेती करने से अधिक लाभ होता है। प्रगतिशील कृषक बृजलाल ने गन्ने के खेत में चूहों की समस्या बताई। श्री सिंह ने बताया कि चूहों को मारने हेतु जिंक फास्फाइड का प्रयोग करें।
गन्ना पर्यवेक्षक सुधीर कुमार शर्मा द्वारा गन्ना मेंब लगने वाले विभिन्न रोगों पर चर्चा करते हुए बताया कि गन्ना लाल सड़न नामक रोग से सर्वाधिक प्रभावित होता है। रोगी पौधों को उखाड़कर नष्ट कर देना चाहिए।
प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केन्द्र के पशुपालन विभाग के डा. एस्.एन. सिंह ने एवं डी. के. सिंह, अतुल सिंह तथा प्रगतिशील कृषक राजनारायण, बृजलाल, पारसनाथ, महेन्द्र प्रताप आदि कृषक उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com