जियारत के बाद जुटी भारी भीड़
सुल्तानपुर - जिले के अमहट में अंजुमन असगरिया की ओर से विश्व का तीसरा अब तक का सबसे ऊंचा 60 फीट का विशेष तौर पर बनाया गया अलम लोगों के देखने के लिए खुल गया। जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है। लोग बड़ी सिद्दत के साथ इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं।
आन्ध्रप्रदेश के हैदराबाद से अमहट में 18 ताबूत के जुलूस में तकरीर करने आये मौलाना तकी रजा आब्दी ने कहा कि यह नई पीढ़ी का धर्म के प्रति उत्साह है। यहां के लोगों की सोच दुनिया से अलग है। जिसके चलते अंजुमन के लोगों ने रात-दिन मेहनत करके इस ऐतिहासिक मोकाम को हासिल किया है।
इस विशेष अलम की जियारत शब्बेदारी व 18 ताबूत के जुलूस के मौके पर करायी गई। जिसके बाद मजलिसे व तरही शब्बेदारी का आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रदेश की तमाम अंजुमनों ने भाग लिया। बाद मजलिस 18 बनी हासिम के शबीह ताबूत जुलूस निकलाए जिसमें विभिन्न अंजुमनों के लोगों नौहा मातम किया।
उल्लेखनीय है कि इस अलम का निर्माण अमहट में प्रसिद्ध कारीगर सलमान हैदर, मसहर हुसैन व यासिर अब्बास द्वारा लोहे के मीनार पर किया गया है। जिसकी ऊंचाई 60 फिट है। अंजुमन के प्रवक्ता हैदर अब्बास खां ने बताया कि इस अन्दाज का पहला अलम जर्मन में निकला गया था जिसकी ऊंचाई 40 फिट थी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com