राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने कहा कि प्रदेष सरकार मुसलमानों को ठगने का काम कर रही है। सरकार ने चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में कहा था कि मुसलमानों को 18 प्रतिषत आरक्षण देगें परन्तु आरक्षण देना तो दूर जो अल्पसंख्यकों के चार संवैधानिक पद है जिनमें उन्हें संवैधानिक अधिकार के साथ-साथ राज्य मंत्री स्तर की सुविधा भी मिल सकती है लेकिन सरकार इन कमेंटियों का गठन करना सरकार भूल गयी जबकि राज्य मंत्री स्तर की लालबत्ती रेवड़ी की तरह बट रही है।
श्री चैहान ने कहा कि अब सरकार पुनः मुसलमानों को लाली पाप देते हुये घोषणा की है कि प्रत्येक थाने पर दो मुस्लिम सिपाही तैनात किये जायेगे जबकि सर्वविदित है कि सिपाही तो एस0ओ0 व दरोगा के अधीनस्थ कार्य करता है उसके पास कोई अधिकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि प्रदेष के सभी जनपदों में लगभग 90 प्रतिषत थानों में एक जाति विषेष के एस0ओ0 व एस0आई0 नियुक्त हैं यदि सरकार साफ नियत से मुसलमानों को शासन में भागीदारी देना चाहती है तो उन्हंें थाने का इन्चार्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी के पदों पर आसीन करे जिससे वे अपने अधिकार का प्रयोग करके प्रदेष के पिछड़े व दबे कुचले तबके के साथ न्याय कर सकंें।
श्री चैहान ने कहा कि सरकारी पार्टी मुसलमानों का 90 प्रतिषत वोट तो चाहती है परन्तु उनको भागीदारी देने के नाम पर केवल गुमराह करके ठगने का काम करती है।
श्री चैहान ने अल्पसंख्यक भाइयों को सावधान करते हुये कहा कि उन्हें आगामी चुनाव में अपने साथ हो रहे सौतेले व्यवहार का बदला लेते हुये सपा का सूपड़ा साफ करवा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल को जब भी ताकत मिलती है वह अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार देने में कंजूसी नहीं करती चाहे राज्य सभा व विधान परिषद में कार्यकर्ताओं को भेजने की बात हो या कई वर्षोंं तक नेता विधान मण्डल दल के पद पर नवाब कौकब हमीद की ताजपोषी का मामला हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com