प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसलिए इसके प्रति लोगों को जागरूक एवं शिक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 माह में प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आया है, इसके लिए चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
श्री हसन आज यहाॅं होटल क्लार्क अवध में नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत परिवार कल्याण कार्यक्रमों पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस विभाग को घोटालों का विभाग बना गया था। जिसने गड़बड़ी की, वह जेल गया तथा गड़बड़ी करने वाले जो बचे हंै, वे भी जेल जायेगें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि फर्जी आकड़ों से बचंे तथा सरकार के समक्ष विभाग की वास्तविक प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। तभी सबको समुचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
श्री हसन ने कहा कि चिकित्सा का पेशा एक बहुत ही अच्छा पेशा है। मरीज चिकित्सकों को भगवान का दूसरा रूप मानते हंै। इसलिए इस पेशे की जो मर्यादा तथा समाज में जो इज्जत है, उसे बनाये रखा जाय। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान किया कि वे ऐसा कार्य करें कि चिकित्सा के क्षेत्र में उ0प्र0 देश में एक नम्बर पर आ जाये। उन्होंने कहा कि गरीबों, बेसहारा तथा समाज के कमजोर वर्गों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सभी चिकित्सक आगे आयंे।
चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रमों में अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर महानिदेशक परिवार कल्याण, एन0 एच0 आर0 एम0 के प्रबन्ध निदेशक, शासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा जनपदों से आये मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित परिवार कल्याण महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com