राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान तथा प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने सपा सरकार द्वारा सूबे के प्रत्येक थानों में मुस्लिम सिपाहियों की तैनाती के निर्णय की घोर निंदा एव भत्र्सना करते हुये कहा कि सपा सरकार राज्य में मुस्लिम साम्प्रदायिकता का नंगा नाच कर रही है तथा जनता को मजहब के नाम पर बांटने का काम कर रही है।
प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने कहा कि थानों में हिन्दू और मुस्लिम के विभाजन से प्रदेष में साम्प्रदायिकता का माहौल छा जायेगा जिससे अराजक तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका मिलेगा। प्रदेष के पुलिस थानों में जनता का शोषण किया जा रहा है। जनता न्याय के लिए थानों से लेकर एस0पी0 व डी0जी0पी0 तक गुहार लगा रही है लेकिन उसकों न्याय नहीं मिल रहा। सरकार ने जो पुलिस बल में साम्प्रदायिकता का जहर घोला है उससे पूरा पुलिस बल ध्वस्त हो जायेगा। थानों में मजहब के आधार पर तैनाती का फैसला करके सपा सरकार वोट बैंक की सियासत कर रही है। पुलिस पहले से ही सपा के गुण्डों और माफियाओं के दबाव में काम कर रही है अब खुलेआम पुलिस थानों पर गुण्डा माफियाओं का कब्जा होगा।
प्रो0 त्रिपाठी ने आगे बताया कि सपा सरकार को बनाने में सभी धर्मों और जातियों ने मिलकर वोट दिया था जिससे सपा सरकार सत्ता मंें आयी लेकिन सपा सरकार ने थानों पर मुस्लिम पुलिस कर्मियों की नियुक्ति का फरमान जारी करने से प्रदेष की गंगा जमुनी तहजीब को तार तार कर दिया। श्रद्धेय चै0 चरण सिंह का मानना था कि पुलिस बल को जाति, धर्म और मजहब के आधार पर बांटना लोकतंत्र के खिलाफ है। सरकार के इस कृत्य ने संविधान व लोकतंत्र का गला घोट दिया।
राष्ट्रीय लोकदल सरकार से मांग करता है कि प्रदेष में अमन चैन बरकरार रखने के लिए यह तुगलकी फरमान जल्द से जल्द वापस ले। आजादी के पैंसठ साल तक किसी भी सरकार ने पुलिस बल को धर्म के आधार पर बांटने का काम नहीं किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com