आगरा के रीयलिटी बाजार में अंसल ब्रांड के आस-पास का कोई नहीं है। यह बात तब साबित हुई जब अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने आगरा में अपनी ग्रुप हाउसिंग परियोजना - अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स शुरू की। यह परियोजना ताज नगरी फेज प्प् में है और बाजार से इसे जो जोरदार प्रतिक्रिया मिली है उसे देखते हुए आगरा में अंसल हाउसिंग की मजबूत स्थिति को लेकर कोई शंका नहीं रह जाती है। इस परियोजना में 2ध्3ध्4 बीएचके के लक्जरी अपार्टमेंट तीन बेहद सुंदर और आकर्षक तौर पर डिजाइन किए गए टावर में रहेंगे। लोगों ने इनके प्रति जोरदार उत्साह दिखाया। भावी ग्राहकों ने परियोजना के ले आउट प्लान का अनुसार किया और प्रोजेक्ट के अंदर मुहैया कराई जाने वाली भिन्न सुविधाओं के संबंध में सवाल पूछे। खासतौर से क्लब में मिलने वाली सुविधाएं और सुरक्षा से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था के बारे में। कंपनी के अधिकारियों ने शुरुआती दिनों में अच्छी बिक्री और भविष्य के लिए सकारात्मक प्रवृत्ति की रिपोर्ट की। 90 करोड़ रुपए की यह नई परियोजना 256 यूनिट की है और ताजमहल से सिर्फ 3ण्5 किलोमीटर तथा सदर बाजार से करीब 5ण्5 किमी की दूरी पर है।
आगरा में अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स पेश किए जाने के बारे में मीडिया से बातें करते हुए श्री विपिन मेहता, जीएम (मार्केटिंग) अंसल हाउसिंग एंड कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने कहा, “हमें आगरा में अपनी आवासीय ग्रुप हाउसिंग परियोजना, अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स पेश करने की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। एक प्रमुख रीयल इस्टेट डेवलपर के रूप में अंसल हाउसिंग में हमलोग जीवन भर के लिए ऐसेट बनाने में विश्वास करते हैं। हम अपने सम्मानित ग्राहकों को गुणवत्ता और सेवा मुहैया कराने में भी विश्वास करते हैं। अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स प्रोजेक्ट अपने अधिवासियों को सभी आवश्यक आधुनिक सुविधाओं के साथ आधुनिक जीवनशैली मुहैया कराएगी।” अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स के साइट पर विकास के काम चल रहे हैं। इनमें गेट, सड़क, सड़क की बत्तियां, क्लब, सैम्पल फ्लैट आदि शामिल हैं और इनका निर्माण पूरी तेजी से चल रहा है और श्री मेहता का कहना है कि अंसल्स एमेरल्ड हाईट्स में अपार्टमेंट खरीदना “आपके रुपए का पूरा मूल्य” देगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com