Categorized | लखनऊ.

21 निर्धन कन्याओं का दहेज रहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम

Posted on 08 July 2013 by admin

वैश्य मंगलम् ने वैश्य समुदाय को आपस में जोड़ने एवम् वैश्य पूर्वजों एवम् महापुरूषों के द्वारा जनमानस के लिये जो योगदान और प्रेरणा प्रदान की है, उनकी याद में गुरूपूर्णिमा पर एक शोभा यात्रा आगामी 22 जुलाई 2013 को अपराहन् 11ः00 बजे प्रारम्भ करेंगे जिसका उददेश्य भावी पीढ़ी को उनकी यादगार को अक्षुण्य बनायें रखने का कार्य करेंगी इसके साथ ही 21 निर्धन कन्याओं का दहेज रहित विवाह सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पन्न कराया जायेगा तथा सभी वैश्य उपवर्गांे के महापुरूषों पूर्वजों के आर्शीवाद हेतु हवन पूजन के साथ भण्डारे का आयोजन होगा।
आज वैश्यों के लिए अति महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ही वैश्य शिरोमणि एवम् पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास जी की जयंती है जिन्होंने अपने कार्यों से वैश्य समुदाय को एक दिशा प्रदान की साथ ही मुख्यमंत्री जैसे अति महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर वैश्य समुदाय को गौरव प्रदान कराया था। उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम सभी वैश्यजन उनको याद कर वैश्य समुदाय एवम् जनमानस की ओर से उनको भावपूर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करते है।
वैश्य समुदाय जो आज विभिन्न जातियों में बंटा हुआ है वह भी अन्य वर्णाें के अनुसार एक विशाल वटवृक्ष की तरह है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार चार ही वर्ण है- ब्राहमण, क्षत्रिय, वैश्य एवम् शूद्र आदि।
सत्यता तो यह है कि ब्राहमण, क्षत्रिय, शूद्र को छोड़कर जो अन्य जातियां है वह वैश्य की श्रेणी में आती है किन्तु आज यह विभिन्न जातियों में बंटकर अपनी एकता को खण्डित किये हुए है यह एक चिन्तनीय विषय है। वैश्य मंगलम् ने इसे अपना प्रमुख उदद्ेश्य बनाया है और आपस में रोटी-बेटी का संबंध अन्र्तवैशीय विवाहों को प्रोत्साहन देते हुए वैश्य वर्ण को एक सूत्र में पिरोने हेतु कार्य कर रहा है।  इस दिशा मेें सन् 1984 से आज तक वैवाहिक परिचय सम्मेलनों के माध्यम से भारतवर्ष में कोने-कोने में हजारो कन्याओं का विवाह सामूहिक विवाहो द्वारा सम्पन्न हुआ।  इस सामूहिक विवाह के जन्मदाता वैश्य शिरोमणि रामसनेही गुप्ता (मैनपुरी) को कार्यक्रम मंे वैश्य राष्ट्रीय गौरव से सम्मानित किया जायेगा।
पे्रसवार्ता में वैश्य समाज की प्रमुख घटकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख सर्वश्री- मा0 सच्चिदानन्द गुप्ता (पूर्व मंत्री), सतीश गुप्ता (अध्यक्ष- आॅल इण्डिया सर्व वैश्य फेडरेशन), शिव कुमार गुप्ता (पूर्व राजमंत्री), डाॅ0 धनंजय गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, अचल मेहरोत्रा, दिलीप कमलापुरी, डाॅ0 नेमचन्द्र, जे0पी0 गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, पराग गर्ग, सत्येन्द्र पोरवाल(एड.), भोलानाथ गुप्ता, गौरीशंकर अग्रहरि, विजय गुप्ता, श्रीमती मीना वाष्र्णेय, नीलम अग्रहरि।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in