एचडीएफसी बैंक को एक सर्वेक्षण में वैश्विक पत्रिका इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर http://www.institutionalinvestor.com/Institutional-Investor-Magazine.html, ने ष्सर्वश्रेष्ठ निवेशक.संपर्क वाली कंपनियोंष् ;बेस्ट इन्वेस्टर रिलेशंस कंपनीजद्ध की सूची में एशिया के सर्वश्रेष्ठ बैंक के रूप में चुना है। इसी सर्वेक्षण में एचडीफसी बैंक ने भारत में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस सर्वेक्षण के 1500 उत्तरदाताओं ने एचडीएफसी बैंक के शीर्ष प्रबंधन को भी सराहा। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक ;निदेशकद्ध श्री आदित्य पुरी को एशिया के बैंकिंग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीईओ चुना गया। अपने संबंधित क्षेत्रों में अन्य शीर्ष सीईओ की सूची में बजाज ऑटो के श्री राजीव बजाज ;ऑटो एवं ऑटो पुर्जा क्षेत्रद्धए रिलायंस इंडस्ट्रीज के श्री मुकेश अंबानी ;तेल.गैस क्षेत्रद्ध और टीसीएस के श्री एन चंद्रशेखरन ;आईटी क्षेत्रद्ध शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक के सीएफओ श्री शशिधर जगदीशन को एशिया का सर्वक्षेष्ठ सीएफओ चुना गया। ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। http://www.institutionalinvestor.com/Article/3221920/Research-and-Rankings-Executive-Team/China-Telecom-Tops-2013-All-Asia-Executive-Team.html#.Ude07Oj9Nbw
एचडीएफसी बैंक को एशिया की ष्सर्वाधिक सम्मानित कंपनियोंष् की सभी सूची में नौवाँ स्थान मिला। इस सूची में केवल इन्फोसिस ही ऐसी भारतीय कंपनी हैए जो चौथे स्थान के साथ बैंक से आगे है।
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर पत्रिका ने अपनी 2013 की ऑल एशिया एक्जीक्यूटिव टीम चुनने के लिए किये गये सर्वेक्षण के परिणामों के तहत यह श्रेणीक्रम ;रैंकिंगद्ध घोषित किया है। इस प्रकाशन ने अपने सर्वेक्षण में जापान के अलावा शेष एशिया से ग्राहक पक्ष के विश्लेषकोंए पोर्टफोलिओ प्रबंधकोंए सिक्योरिटी फर्मों यानी शेयर बाजार से संबंधित फर्मों के विश्लेषकों और वित्तीय संस्थाओं को शामिल किया। इन विश्लेषकों और निवेशकों को विभिन्न क्षेत्रों में सर्वक्षेष्ठ सीईओए सीएफओए निवेशक.संपर्क संबंधी पेशेवरों और कंपनी स्तर पर निवेशक.संपर्क संबंधी प्रयासों के बारे में पूछा गया।
इस सर्वेक्षण के अंत में खरीदारी से संबंधित 550 कंपनियों के 991 मनी मैनेजरों और निवेश से जुड़े पेशेवरोंए और साथ ही 75 से ज्यादा संस्थानों के बिक्री.पक्ष से जुड़े लगभग 600 विश्लेषकों की राय का विश्लेषण किया गया। इनका मतसंग्रह 7 जनवरी 2013 को शुरू हुआ और 22 मार्च 2013 को समाप्त हुआ।
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की 2013 की ऑल.एशिया एक्जीक्यूटिव टीम के बारे कुछ और जानकारी यहाँ दी गयी हैरू
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com