- पार्टी की आपात बैठक में सर्वसम्मति से हुआ अध्यक्ष का चुनाव
अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश इकाई को लगभग तेरह माह बाद नया अध्यक्ष मिल गया है। यहां गंगा प्रसाद वर्मा मेमोरियल हाल अमीनाबाद में हुयी आपातकालीन बैठक में बिहार कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी और झारखण्ड के पूर्व ए0आई0जी0 काशीनाथ को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुन लिया गया। इसी के साथ ही अगले माह 18 अगस्त को फतेहपुर में प्रान्तीय अधिवेशन कराने का निर्णय लिया गया। जिसके लिये चुनी गयी स्वागत समिति का अध्यक्ष मनोज त्रिवेदी को बनाया गया है। आज यहां अपराह्न प्रारम्भ हुयी बैठक में मुख्य रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे आचार्य रमेश मिश्र, केन्द्रीय उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र की मौजूदगी में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये प्रतिनिधियों ने गोरखपुर के निवासी काशी नाथ को सर्वसम्मति से प्रदेश का नया अध्यक्ष चुना। इसी के साथ ही पिछले लगभग तेरह से नेतृत्वहीन अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश इकाई को नया मुखिया मिल गया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 30 मई 2012 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और केन्द्रीय उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित होने के बाद हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी रीता राय बतौर प्रदेश संयोजक निभा रही थी। आज हुयी इस बैठक में विभिन्न जनपदों के प्रतिनिधियों मनीष पाण्डेय, संतोष सिन्हा, डा0 एम0डी0 शर्मा, मनोज त्रिवेदी, पण्डित ओंकार नाथ शास्त्री, राम गोपाल शुक्ला, राम निवास शर्मा, सुधा पाण्डेय सहित लोगों ने सर्वसम्मति से काशीनाथ को अखिल भारत हिन्दू महासभा की उत्तर प्रदेश इकाई के नये अध्यक्ष के रूप में मुहर लगा दी। इसी के साथ ही नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष काशी नाथ को अखिल भारत हिन्दू महासभा इकाई की कार्यकारिणी और प्रान्तीय अधिवेशन के लिये स्वागत समिति के गठन की जिम्मेदारी भी सौंप दी गयी। बैठक के उपरान्त नवनिर्वाचित अध्यक्ष काशी नाथ ने हिन्दू महासभा की मजबूती के लिये कारगर कदम की घोषणा करते हुये कहा कि पार्टी की कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी, ताकि संगठन सक्रिय रूप से अपना कार्य कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com