03 जुलाई, 2013
- विधायक रामेश्वर सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री को 01 करोड़ रु0 से अधिक की धनराशि उपलब्ध करायी गई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तराखण्ड की दैवीय आपदा से पीडि़त लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता, संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि सहित सभी क्षेत्रों के लोग आगे आ रहे हैं। इस दैवीय आपदा से पीडि़त लोगों के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रदेश की जनता द्वारा दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए उत्तराखण्ड सरकार को राज्य की तरफ से हर सम्भव मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आज यहां पारा में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद एटा के विधायक रामेश्वर सिंह यादव द्वारा मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष हेतु 01 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि प्राप्त करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। यह धनराशि विधायक ने अपने क्षेत्र के लोगों के सहयोग से एकत्रित की थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल मंत्रिपरिषद के सदस्यों, विधायकों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी 23,31,010 रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में जमा कराई गई थी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व 01 जुलाई तक इस राहत कोष में 3,18,21,600 रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी थी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री ने दैवीय आपदा के तुरन्त बाद राज्य सरकार की तरफ से 25 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद पहुंचाई। इसके तुरन्त बाद वर्ष 2009-10 से लम्बित पेंशन व्यय के बंटवारे की 350.79 करोड़ रुपए की एकमुश्त धनराशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ अपना एक माह का वेतन देने का फैसला भी किया। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार के मंत्रियों, पार्टी के सांसदों एवं विधायकों तथा प्रदेश की जनता से भी आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की अपील की, जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
आर्थिक मदद के अलावा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 450 बसें लगाई गईं। चिकित्सकों के एक बड़े दल ने भी उत्तराखण्ड में जाकर आपदा से प्रभावित यात्रियों व स्थानीय नागरिकों की सेवा की। इसी के साथ अधिकारियों की तैनाती भी उत्तराखण्ड सरकार के अधिकारियों के सहयोग के लिए की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com