3 जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 1965 में कैण्ट विधानसभा के विधायक रहे बद्री प्रसाद अवस्थी की प्रथम पुण्यतिथि अषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी पर नगर कार्यालय कैसरबाग में महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी, जिसमें प्रमुख कार्यकर्ताओं ने स्व. श्री अवस्थी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुये उन्हें याद किया।
महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि स्व. श्री अवस्थी जनसंघ के समय में विधायक रहे भाजपा से कई बार नगर अध्यक्ष तथा भण्डारागार निगम के चेयरमैन रहते हुये भी उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं की कभी उपेक्षा नही होने दी पार्टी हित में उनके विशिष्ट योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उनके निधन से पार्टी को अपूणनीय क्षति हुयी है। राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य जयपाल सिंह ने कहा कि मा. अटल जी के अनन्य सहयोगी, कुशल संगठनकर्ता, कार्यकर्ताओं एवं जनता में समान रूप से लोकप्रिय बद्री प्रसाद अवस्थी का समाज व पार्टी के प्रति योगदान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
इस कार्यक्रम में सुरेश श्रीवास्तव, डा. मुकुल, महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, अवधेश गुप्ता छोटू, रमेश तूफानी, राकेश मिश्रा, अंजनी सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव, मान सिंह यादव, एस.के. सिंह भदौरिया, बीना गुप्ता, सुमित खन्ना, कैलाश यादव, सुनील गुप्ता, प्रयागदत्त उपाध्याय, पुरूषोत्तम कुमार आदि कार्यकर्ताआंे ने स्व. अवस्थी जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com