वीरेन्द्र कुमार तिवारी दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य ने 17 जुलाई 2013 को दूरसंचार समिति की बैठक के पूर्व लखनऊ जिले के प्रधान महाप्रबन्धक को दूर संचार एवं उपभोक्ता हित में सुझाव देते हुए कहा है कि दिनांक 15 जुलाई 2013 तक लखनऊ मंे विशेष अभियान चलाकर ओ0एफ0सी0 केबिल फाल्ट ठीक करके बेसिक फोन, ब्राडबैण्ड की सुविधाओं से उपभोक्ताओं को संतुष्ट करने के साथ बी0एस0एन0एल0 की छवि सुधारी जाए। जिससे कटे बेसिक फोन एवं ब्राडबैण्ड पुनः उपभोक्ता चालू कराकर बी0एस0एन0एल0 से फिर से जुड़ सकें एवं बी0एस0एन0एल0 की बेबसाइट पर सभी टी0ए0सी0 के सदस्यों के नाम व पते, मो0नं0 ईमेल सहित लोडकर माननीय सदस्यांे द्वारा समय-समय पर दूरसंचार एवं उपभोक्ता हित में दिये गये सुझावों और उसके क्रियान्वयन को लोड किया जाए जिससे माननीय टी0ए0सी0 सदस्यांे, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की कार्यशैली की प्रगतिशील जानकारी उपभोक्ताओं को मिल सके।
तिवारी ने कहा कि वभागीय अधिकारियों महाप्रबन्धक, उपमहाप्रबन्धक, मण्डीय अभियन्ता, उपमण्डीय अधिकारी, अवर अभियन्ताओं की स्थानान्तरण क्षेत्र, जिला, सर्किल एवं सर्किल के बाहर होता है उसी तरह टी0टी0ए0 एवं लाइन स्टाफ को भी तीन वर्ष से अधिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरण करके बी0एस0एन0एल0 में फैले संक्रामक रोग को समाप्त करके दूर संचार (बी0एस0एन0एल0) एवं उपभोक्ता के बीच मधुर रिश्ते को बनाकर बी0एस0एन0एल0 की छवि एवं दशा भी सुधर जाए। उन्होंने महाप्रबन्धक से दूर संचार विभाग (बी0एस0एन0एल0) से उपभोक्ताओं को जोडे़ रखने के लिए पूर्व वर्षों में ‘‘एक दूजे के लिए, लो कर लो बात, प्यारी जोड़ी योजना‘‘ को 15 जुलाई 2013 से पुनः शुरू किये जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे दूरसंचार विभाग को लाभ होगा।
टी0ए0सी0 सदस्य वीरेन्द्र तिवारी ने 17 जुलाई की बैठक से पूर्व महाप्रबन्धक से सवाल करते हुए कहा कि मोबाईल के नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए 30 जून 2013 तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कितने बी0टी0एस0 किन-किन स्थानांे पर स्थापित किये गये हैं। इसके साथ ही 01 जुलाई 2013 से 31 दिसम्बर 2013 तक कितने बी0टी0एस0 नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में कहां-कहां स्थापित होना प्रस्तावित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com