भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने का नारा देने वाली सपा सरकार की कथनी व करनी में भारी अंतर है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार बताये कि अपने अब तक के कार्यकाल में कितने नौजवानों को रोजगार देने का काम किया है ?
पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि विभिन्न सरकारी विभागों में लाखों पद रिक्त है, सपा सरकार चुनावी प्रतिस्र्पधा में राज्य के आधार भूत ढ़ाचे को सुदृढ करने के लिए कोई कदम नही उठा रही है। सरकार के दावे और विभिन्न विभागों में पर्याप्त रिक्तियां होने के कारण फर्जी नियुक्तियों और उन्हे संचालित करने वालों की प्रदेश में पौ-बारह हो गयी है। महत्वपूर्ण लोंगों के इर्द-गिर्द रहने वाले इन रैकेटियरों के झांसे में आकर बेराजगार छला जा रहा है। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के दो से ढ़ाई लाख पद रिक्त है। ग्राम्य विकास अधिकारियों के 2600 रिक्त पदों सहित 6 हजार लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। पुलिस में भी सत्तर हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हुए है। राज्य के स्वास्थय महकमंे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों में भी बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हुए है। इन रिक्तियों के कारण सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहा है। लेकिन इन सबसे बेपरवाह सपा सरकार रिक्त पदों पर बेरोजगारों को भर्ती करने के बजाय अपना सारा ध्यान लोकसभा चुनाव में अपनी विजय की जुगत में लगाये हुए है।
श्री पाठक ने कहा कि राज्य का आधारभूत ढ़ाचा कमजोर होगा तो सामान्य कामकाज प्रभावित होता है, विकास रूक जाता है। अखिलेश सरकार लगातार लैपटाॅप वितरण कर रही है, बेरोजगारी भत्ते के वितरण के नाम पर बड़े-बड़े समारोह कर जनधन का अपव्यय कर वाहवाही लूट रही है। लेकिन नौजवानों को रोजगार देने की कोई ठोस पहल अभी तक शुरू नही हो सकी। नतीजा अलग-अलग जगहों पर बेरोजगारों का शोषण हो रहा है, उत्पीड़न हो रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को सार्वजनिक करते हुए नियुक्तियों की प्रक्रिया को तत्काल प्रारम्भ करे साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो ताकि नौकरियों के नाम पर प्रदेश में चल रहे फर्जीवाड़े को रोका जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com