लखनऊ - प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस (30जनवरी) के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं सर्वधर्म पाठ का आयोजन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रपिता के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राष्ट्रपिता के असीम त्याग और बलिदान से हमारा देश स्वतन्त्र हुआ है। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को आजाद ही नहीं कराया वरन पूरे विश्व को शान्ति का सन्देश दिया था। उन्होने कहा कि आज पूरे विश्व में गांधीजी के सत्य और अहिंसा के बताये हुए रास्ते पर चलने का अनुसरण किया जा रहा है। गांधीजी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, छुआछूत, जाति-पान्त का घोर विरोध किया था और आजीवन सामाजिक भेदभाव दूर करने में लगे रहे। डॉ. जोशी ने कंाग्रेसजनों से अपील की, कि वह गांधीजी के बताये रास्ते पर चलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं एकता-भाईचारा बनाये रखने में अपना योगदान दें।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मन्त्री श्री रणजीत सिंह जूदेव, पूर्व मन्त्री श्रीमती बेगम हामिदा हबीबुल्ला, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष-संगठन प्रभारी श्री राजेन्द्र शर्मा पूर्व विधायक, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री विनोद चौधरी, सरदार दलजीत सिंह, महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री श्यामलाल पुजारी, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व आईएएस श्री रामकृष्ण, श्री प्रभुदयाल श्रीवास पूर्व आईएएस, श्री श्री स्वराज कुमार, मीडिया सचिव श्री विजय सक्सेना, श्री संजय दीक्षित, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, चौ0 सतवीर सिंह, श्री सुनील राय, जिलाअध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´, श्री रंजन दीक्षित, श्री अजय सिंह, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती अनीता उपाध्याय सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने उपिस्थत होकर गांधीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट मौन रहकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com