08 जून, 2013
प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास श्री सीण्बीण् पालीवाल ने समस्त जिलाधिकारियों को नगर विकास विभाग द्वारा स्थानान्तरित किये गए कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त किये जाने के निर्देश दिए हैं। इस सम्बन्ध में जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि शासन के इन आदेशों के अनुपालन के लिए जिलाधिकारी जिम्मेदार होते हैं, अतः वे स्थानान्तरित कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करते हुए उसकी सूचना शासन को भेजें।
परिपत्र में कहा गया है कि अक्सर सम्बंधित जिलाधिकारी द्वारा स्थानान्तरित कार्मिक को तत्काल कार्यमुक्त नहीं किया जाता है जिससे न केवल विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है बल्कि शासन के आदेशों की भी अवहेलना होती है। जिलाधिकारी प्रायः अपने अधिकार सीमा का अतिक्रमण करते हुए शासन के आदेशों का अनुपालन नहीं करते हैं, जो शासकीय हित में नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com