सुल्तानपुर- महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धान्जलि देकर अम्बेडकर मार्केट स्थित ज0द0(यू) कैम्प कार्यालय पर आहूत सभा में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने गहरा दुख व्यक्त कर कहा कि महात्मा गांधी तो अमर हैं, जहां दुनिया भर में उनके विचारों एवं कार्यों को आज ज्यादा प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण माना जा रहा है तथा विश्व संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ भी विश्व शान्ति हेतु महात्मा जी का अधिकृत उपयोग कर रहा है। वहीं हमारे देश में गोडसे ने गांधी जी के शरीर की हत्या किया था, किन्तु विचारों की हत्या आज देश में बदस्तूर जारी है। इसका ज्वलन्त उदाहरण गांव, गरीब, कुटीर, गृह, हस्त कौशल तथा खादी जैसी संस्थाओं की दशा तथा सत्ता शीर्ष एवं नौकरशाहों की विलासितापूर्ण कार्यशैली से देखा व जाना जा सकता है। वहीं इंग्लैण्ड में बैरिस्टरी की शिक्षा ग्रहण करने वाले व्यक्ति मोहनदास करमचन्द जी से महात्मा गांधी बनने की स्थिति में अहम कार्य व्यवहार वाली भूमिका निभाने के बावजूद परम आदरणीय क्रान्तिकारी “बा”को महत्व न स्वीकार करना वास्तव में लिंगभेद का द्योतक तथा मातृशक्ति की अवहेलना है। जिसे ठीक करने की जरूरत है।
इसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आल इण्डिया वैश्य फेडरेशन सुलतानपुर के तत्वावधान में श्रद्धान्जलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आमिन्त्रत नागरिकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धान्जलि पुष्पान्जलि के रूप में अर्पित किया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से रमेश चन्द्र अग्रहरि, विनोद जायसवाल, अजय साहू, उमाशंकर कसौधन, डा0 एस0एन0 सोनी, डा0 उमेश शुक्ला, रामेश्वर सोनी, देवीदयाल साहू, मनीश जायसवाल, आर0 के0 जायसवाल, कमल श्रीवास्तव, रामकलप साहू, हाजी हारून, अफजल अंसारी, मिथिलेश सिंह, लालचन्द्र साहू, पूर्वपालिका अध्यक्ष शिवकुमार अग्रहरि, अनिल विद्यार्थी आदि ने सम्बोधित किया तथा सैकडों लोगो ने उपस्थित होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी त्याग तपस्या सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने की शपथ लेते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन दिलीप अग्रहरि ने किया व अध्यक्षता विनोद जायसवाल ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com