2 जून 2013! ’’विकास के लिये विभिन्न मदो में जो भी धनराषि है उसे समन्वित रूप से विकास कार्यो में ईमानदारी से खर्च किया जाय तो तस्वीर बदल सकती है।’’ उक्त विचार लखनऊ के सांसद श्री लाल जी टंडन ने भारतेन्दु हरिष्चन्द्र वार्ड में सांसद निधि, अवस्थापना एवं पार्षद निधि द्वारा कराये जाने वाले 10 कार्यो के शुभारम्भ के मौके पर कम्यूनिटी सेन्टर निकट राम-राम बैक चैराहे पर आयोजित एक सभा में व्यक्त किये।
सभा के बाद सांसद श्री टंडन ने सांसद निधि से निर्मित एक पार्क का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरीको द्वारा जन सहयोग से पार्क के अन्दर विकसित किये सुन्दर पौधो एवं पुष्पो को देख स्थानीय सांसद जी ने इससे अन्य स्थानीय समितियो को प्रेरणा लेने को कहा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री बृजकिषोर पाण्डेय, पार्षद श्री सुरेष चन्द्र अवस्थी, श्री कैलाष यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह, पूर्व उपमहापौर श्री अभय सेठ, पूर्व सभासद श्री विनोद वाजपेयी, श्री अषोक मिश्रा, श्री संजय मिश्रा, भाजपा महामंत्री श्री अन्नू मिश्रा, उत्तर मण्डल-1 अध्यक्ष मान सिंह यादव, विनय शर्मा, लवकुष द्विवेदी, दिनेष शुक्ला, नीरज अवस्थी, राम अनुज तिवारी, संजीव तिवारी श्री नंद किषोर मिश्रा, मनमोहन सक्सेना व डी0पी0 कपूर के साथ बडी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आर0 डी0 मिश्रा ने की।
सांसद निधि द्वारा कराये जाने वाले कार्यः
1ः- मंगल पाण्डेय पार्क के पास एच0आई0जी0/1 से एम0एस0/1 सड़क।
2ः- सुमिता मेडिकल सेन्टर से जीत प्लाजा तक सड़क।
3ः- स्टेट बैंक सामुदायिक केन्द्र की सड़क।
4ः- एम0एम0बी01/73 से एम0एम0बी01/102 तक सड़क।
5ः- सर्वेष्वरनाथ मन्दिर पर सबमर्सिबल पम्प।
अवस्थापना एवं पार्षद निधि द्वारा कराये जाने वाले कार्यः
1ः- एम0एम0आई0जी0/51 से ई0एस01/525 तक सड़क एवं नाली।
पार्षद निधि द्वारा कराये जाने वाले कार्यः
1ः- एम0एम0बी01/19 से एम0एम0बी0 1/72 तक सड़क।
2ः- एम0एम0बी01/73 से एम0एम0बी0 1/185 तक सड़क एवं नाली कार्य।
3ः- मनमोहन पार्क स्टेट बैंक पार्क कालोनी में सबमर्सिबल पम्प।
4ः- एम0एम0बी01/170 के सामने पार्क में सबमर्सिबल पम्प।
5ः- पल्टन छावनी में किदवई क्लीनिक के पास क्रासिंग का निर्माण कार्य।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com