हैल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबिल ट्रस्ट के द्वारा प् छमगज के तत्वाधान से पुराने कपडे इकट्ठा कर उन्हें गरीबों मे वितरित करने हेतु अभियान 1 जून 2013 से शुरू कर दिया गया। यह अभियान 1 जून 2013 से 30 जून 2013 तक चलाया जाएगा जिसमें शहर के कुछ मुख्य स्थानों पर हैल्प यू संस्था के द्वारा 2-2 डिब्बे रखे जायेंगे। लोग इन डिब्बो में अपने पुराने व अनुपयोगी कपडों को दान देंगे जिसे संस्था के द्वारा एक़त्र कर गरीब लोगो मे वितरित कर दिया जाएगा। संस्था ने इस अभियान की शुरूआत पहले दिन 24 Hours BSNL Shoppe, Chotey Lal Radhey Shyam, Capital Center, Vidhan Sabha Marg से की मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री डा दिनेश शर्मा ने सर्वप्रथम डिब्बों में अपने पुराने व अनुपयोगी कपडे डालकर अभियान की शुरूआत की व कहा कि यह सस्थ का एक अति उत्तम प्रयास है। इस तरह के प्रयास से बहुत से गरीब लोगों की मदद हो जाएगी। कार्यक्रम मे ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती किरन अग्रवाल, फाउन्डर ट्रस्टी श्री हर्श वर्धन अग्रवाल व मैनेजिंग ट्रस्टी डा रूपल अग्रवाल एवं ब्स्त्ै ग्रुप के श्री ज्ञानवर्धन अग्रवाल ने भी वस़्त्र दान किया।
संस्था के कुछ स्थन निम्नलिखित है जहा। पर लोग स्वेच्छानुसार अपने पुराने व अनोपयोगी कपडे दान कर सकते है।
1 BSNL CTO/CSC, G.P.O.हजरतगंज,
2 BSNL CSC गांधी भवन,
3 BSNL CSC महानगर,
4 BSNL CSC गोमती नगर,
5 BSNL CSC आलमबाग,
6 24 Hours BSNL Shoppee, C.L.R.S., Capitol Center, Vidhan Sabha Marg, हजरतगंज,
7 Help U Educational and Charitable Trust, Head Office - 25/2G, Sector 25, इन्दिरा नगर,
8 Chhotey Lal Radhey Shyam, UGF-20, Arohi Trade Center, चैक,
9 Dainik Jagran / I Next Office.
10 Radio Mirchi, गोमती नगर,
11 Sewa Hospital सीतापुर रोड,
12 Lucknow Plastic Private Limited राजेन्द्र नगर,
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com