- पुरस्कार आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, विषम परिस्थितियों में भी अच्छा कार्य करने को प्रोत्साहित करता है-माता प्रसाद पाण्डेय
31 मई, 2013
पुरस्कार केवल एक धनराशि नहीं, बल्कि यह आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, मनोबल को बढाता है तथा विषम परिस्थितियों में भी अच्छा कार्य करने को प्रोत्साहित करता है।
यह बात उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने आज यहां विधान भवन के सेन्ट्रल हाल में पत्रकारों के मेधावी बच्चों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने वर्ष 2012 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण पत्रकारों के 24 मेधावी बच्चों को 2100 रुपये की पुरस्कार राशि का चेक अलग-अलग प्रत्येक बच्चे को भेंट करके तथा विधान भवन सचिवालय का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बच्चे स्वयं परिश्रम करके आगे बढ़ते हैं। उन्होंने इन बच्चों को और अधिक परिश्रम करने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के उपरान्त बच्चों ने विधान सभा के सभा मण्डप का अवलोकन भी किया। बच्चों को विधान सभा की कार्यवाही से भी अवगत कराया गया। समारोह में बच्चों के अभिभावक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार सिंह, उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष श्री हसीब सिद्दीकी के अलावा अन्य पदाधिकारी तथा पत्रकार बन्धु उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com