30 मई, 2012
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों की मेरिट उच्चीकृत करने के लिए प्रदेश के छह राजकीय इंटर कालेजों में प्रतियोगितात्मक प्रवेश परीक्षा 30 जून, 2013 को आयोजित की जायेगी।
समाज कल्याण निदेशक श्री अनिल कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति के छात्रों के शैक्षिक अवरोधों को दूर कर मेरिट उच्चीकृत करने के लिए रेमेडियल कोंचिग प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के छह राजकीय इंटर कालेजों में यह परीक्षा आयोजित की गयी हैं, जिनमें राजकीय जुबली इण्टर कालेज, इलाहाबाद, राजकीय इण्टर कालेज,मुरादाबाद, राजकीय इण्टर कालेज,झांसी, राजकीय इण्टर कालेज, आगरा, राजकीय इण्टर कालेज,गोरखपुर तथा राजकीय जुबली इण्टर कालेज, लखनऊ शामिल है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पाने वाले कक्षा 9 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के 20-20 प्रतिभाशाली छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा। जो विद्यार्थी कक्षा 8 की परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं, किन्तु उनका परीक्षाफल अभी घोषित नहीं हुआ है, उन्हें भी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा।
श्री अनिल कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9 में प्रवेश के लिए चयनित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को 10 माह के लिए 500.00 रूपये प्रतिमाह की दर से वित्तीय सहायता, तथा 100.00 रूपाये प्रतिमाह पाकेट एलाउन्स दिया जायेगी। साथ ही छात्रों को किताबों एवं स्टेशनरी के लिए प्रतिवर्ष 2000.00 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक चयनित छात्र को 8000.00 रूपये वार्षिक की वित्तीय सुविधा प्रदान की जायेगी तथा चयनित विद्यालय के प्रधानाचार्य/अध्यापकों के लिए 7000.00 रूपये प्रति छात्र की दर से 10 माह के लिए रेमेडियल कोचिंग व अन्य व्यवस्थाओं के लिए धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र उक्त विद्यालयों में निःशुल्क पंजीकरण करा लें। पंजीकरण के समय मजिस्ट्रेट या तहसीलदार द्वारा दिये गये जाति प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट प्रमाणित प्रति जमा कराना अनिवार्य होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com