उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक महासंघ के संयोजक सुहेल आबिद की अध्यक्षता में संगठन कार्यालय इन्दिरानगर में सम्पन्न हुई जिसमें महासंघ से जुड़े 9 प्रमुख संगठनों के नेता सुहेल आबिद, जे.पी.यादव, सत्येन्द्र ओझा, शक्ति श्रीवास्तव, धीरज कश्यप, ए.के.गुप्ता, जाबिर हुसैन, माबूद अहमद, इन्द्र मोहन पाल, रामवीर सिंह, के.के.शर्मा, राममूर्ति मिश्रा, आदि नेता उपस्थित रहे। आज की बैठक में नेताओं ने दिनांक 29.05.2013 से निजीकरण के विरोध में प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार की समीक्षा की गयी तथा अपने अपने पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये। आज बैठक में यह भी तय किया गया कि महासंघ किसी भी कीमत पर मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण वितरण क्षेत्रों का निजीकरण नहीं होनें देगा और इसके लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा। संयोजक सुहेल आबिद ने कहा कि सरकार को सब्जबाग दिखाकर कुछ लोग अनावश्यक टकराव पैदा कराकर सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं। महासंघ ऐसे लोगों के मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि अगर निजीकरण से जनता को राहत मिलती तो पिछली सरकार आगरा के निजीकरण करने के बाद सत्ता से बाहर नहीं होती । उन्होंने कहा कि प्रदेश मुखिया माननीय अखिलेश सिंह यादव जो कि प्रदेश के सर्वप्रिय नेता हैं उनकी पाक साफ छवि को पिछली सरकार के कुछ वफादार अधिकारी नुकसान पहुचाने में लगे हैं। संयोजक सुहेल आबिद ने प्रदेश के मुखिया से अपील की कि वे अपने विवेक से फैसला लेकर बिजली मजदूरों से होने जा रहे इस अनावश्यक टकराव को टालें। महासंघ सदैव प्रदेश हित और उद्योग हित का पक्षघर रहा है और मौजूदा समय में पूरे सूबे में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकार / प्रबन्धन में बैठे हुए कुछ लोग अपनी नाकामी छिपाने के लिए निजीकरण का मुद्दा जबरदस्ती उछालने का प्रयास कर रहेे हैं। इस समय आवश्यकता इस बात की है कि सरकार / प्रबन्धन, महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकर इस भीषण गर्मी से प्रदेश 20 करोड़ आवाम को राहत पहुंचाने की दिशा में कोई ठोस रणनीति बनाकर लूट खसोट, भ्रष्टाचार मुक्त माहौल तैयार कर आवाम की सच्ची सेवा करें। महासंघ ने पूरे सूबे में अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। यह कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक शासन / प्रबन्धन अपने निजीकरण सम्बन्धी आदेश को वापस नहीं ले लेता। आज की बैठक मंे महासंघ के संयोजक सुहेल आबिद ने चार जिलों में प्रस्तावित निजीकरण के मुद्दे पर उद्योग के समस्त संगठनों / संघेंा से प्रदेश व्यापी पूर्ण कार्य बहिष्कार में आपसी भ्ेादभाव भुलाकर एकजुट होकर सफल बनाने की अपील की ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com