प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए स्वीकृत 10 में से 7 केन्द्रीय विद्यालयों के लिए आवश्यक भूमि केन्द्रीय विद्यालय संगठन को उपलब्ध करा दी है। इन विद्यालयों के भवन निर्माण हेतु कार्रवाई केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा की जानी अपेक्षित है। जिन सात जनपदों में केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण हेतु भूमि केन्द्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित की जा चुकी है, वे हैं, वाराणसी 4.68 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि 18 जुलाई, 2009), चेरो सलेमपुर देवरिया 4.818 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि वर्ष 2007 के पूर्व), महोबा 8.09 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि 8 अगस्त, 2012), चित्रकूट 4.00 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि 6 नवम्बर, 2012), इटावा 5.97 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि 16 मार्च, 2013), ललितपुर 8.3 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि 9 मई, 2011) तथा पीलीभीत 5.00 एकड़ (हस्तांतरण की तिथि 13 मई, 2013)।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री एम0एम0पल्लम राजू को आज भेजे गए एक पत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि जनपद इलाहाबाद में स्थापित होने वाले केन्द्रीय विद्यालयों तथा जनपद एटा में स्थापित होने वाले केन्द्रीय विद्यालय हेतु चिन्हित भूमि के सम्बन्ध में केन्द्रीय विद्यालय संगठन भारत सरकार के स्तर पर कार्यवाही की जानी अपेक्षित है। उन्होंने आगे बताया कि जनपद हाथरस में नगर पालिका हाथरस की भूमि चिन्हित की गई है, जिसे पुनग्र्रहण कर केन्द्रीय विद्यालय के पक्ष में हस्तांतरित करने की कार्यवाही विचाराधीन है।
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही हेतु केन्द्रीय विद्यालय संगठन को समुचित निर्देश दिए जाएं, ताकि प्रदेश हेतु चिन्हित केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना की कार्यवाही तेजी से की जा सके। इसके अलावा प्रदेश की विशालता के दृष्टिगत शिक्षा के प्रसार एवं गुणवत्तावर्द्धन हेतु और भी केन्द्रीय विद्यालय बनाये जाने की आवश्यकता है। उन्हांेने केन्द्रीय मंत्री से उत्तर प्रदेश हेतु और अधिक संख्या में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत करने का अनुरोध भी किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com