Categorized | Latest news, लखनऊ.

मुख्यमंत्री ने नवी मुम्बई में उत्तर प्रदेश भवन का लोकार्पण किया

Posted on 24 May 2013 by admin

  • उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए मुम्बई में राज्य का अपना अतिथि गृह होने से लाभ मिलेगा: मुख्यमंत्री
  • प्रदेश सरकार की योजनाओं की नकल दूसरे प्रदेशों की सरकारों ने शुरू की

edited-dsc_5678r 23 मई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज नवी मुम्बई में
उत्तर प्रदेश भवन के लोकार्पण के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुम्बई में अतिथि गृह होने से उत्तर प्रदेश के लोगों को यहां आने के बाद होने वाली दिक्कतों से निजात मिलेगी तथा सरकार से संबंधित कार्यों को सम्पादित करने वालों को इधर-उधर नहीं रहना पड़ेगा। इस भवन के बन जाने से उत्तर प्रदेश से कैंसर के इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ-साथ यहां प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार घोषणा पत्र में शामिल की गई योजनाओं और वादों को तेजी से पूरा कर रही है। लैपटाॅप वितरण के साथ-साथ मुस्लिम गरीब छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने या उनकी शादी के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की नकल अब दूसरे प्रदेशों की सरकारों ने भी शुरु कर दी है।
श्री यादव ने कहा कि इस भवन के निर्माण का सपना नेताजी श्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 23 मई, 2013 को उत्तर प्रदेश भवन का लोकार्पण करते हुए।

मुलायम सिंह यादव ने देखा था। इसीलिए सन् 1995 में जब वे मुख्यमंत्री थे, तभी उन्होंने मुम्बई में अतिथि गृह बनवाने का निर्णय लिया। आज 18 वर्ष बाद यह कार्य पूरा हुआ है। इस दौरान दूसरी पार्टी की सरकारों ने इस परियोजना के महत्व को नहीं समझा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुम्बई देश की आर्थिक धुरी है तथा उत्तर प्रदेश के विकास का रास्ता मुम्बई से ही पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए मुम्बई में राज्य का अपना अतिथि गृह होने से लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश में उत्पादों और आर्थिक गतिविधियों को विश्व के व्यापक फलक पर पहचान दिलाने में मुम्बई एक माध्यम हो सकती है।
श्री यादव ने कहा कि नेताजी के नेतृत्व में वर्ष 2003 में बनी सरकार ने मुम्बई में अतिथि गृह के निर्माण की वित्तीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत अपने संसाधनों द्वारा अतिथि गृह के निर्माण की पहल की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 में प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद योजना की अवशेष धनराशि स्वीकृत कर अतिथि गृह का निर्माण पूरा कराया गया। इस अतिथि गृह के निर्माण में 32.34 करोड़ रुपये की लागत आयी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। हम शीघ्र ही गन्ना उत्पादन व चीनी उत्पादन में महाराष्ट्र को पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि गुजरात सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाला राज्य है। जबकि सच्चाई यह है कि उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाला राज्य है।
श्री यादव ने यू0पी0 भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता है कि महाराष्ट्र में उनका विस्तार हो। उन्होंने कहा कि हमने कर्नाटक में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि किसी भी बेगुनाह को सजा न मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निमेष कमेटी की सिफारिशों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि कैंसर के मरीजों को उत्तर प्रदेश में ही आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए। इसके लिए जमीन की व्यवस्था की जा चुकी है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय, पर्यटन मंत्री
श्री ओम प्रकाश सिंह, श्रम राज्यमंत्री श्री शाहिद मंजूर, संस्कृति राज्यमंत्री
(स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूणा कोरी, मनोरंजन कर राज्यमंत्री श्री तेज नारायण पाण्डेय उर्फ श्री पवन पाण्डेय, अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग श्री राम आसरे विश्वकर्मा, विधायक महाराष्ट्र श्री अबू आसिम आजमी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, सचिव मुख्यमंत्री एवं सचिव राज्य सम्पत्ति विभाग श्रीमती अनीता सिंह, मुम्बई कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री कृपाशंकर सिंह, श्री मनोज तिवारी, श्री राजू श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पूर्व में मुख्यमंत्री का स्वागत नवी मुम्बई के मेयर श्री सागर ज्ञानेश्वर नाईक ने किया।

edited-press-12

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का नवी मुम्बई में 23 मई, 2013 को उत्तर प्रदेश भवन लोकार्पण अवसर पर अभिनन्दन।

edited-press-5x10

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव  23 मई, 2013 को नवी मुम्बई में उत्तर प्रदेश भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए।

edited-press3

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव  23 मई, 2013 को नवी मुम्बई में उत्तर प्रदेश भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in