23 मई, 2013
ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी युनिवर्सिटी में प्रथम चरण में 37 शैक्षणिक पदों पर चयन की कार्रवाई की गयी जिसके सापेक्ष अब तक 21 असिस्टेन्ट प्रोफेसरों, एसोशिएट प्रोफेसरों और प्रोफेसरों का चयन एक्जीक्यूटिव काउन्सिल द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है।
यह जानकारी ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी युनिवर्सिटी के वाइस-चान्सलर डाॅ0 अनीस अंसारी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इन 21 अनुमोदित प्रोफेसरों में से 19 ने अपने पद का कार्य भार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस बात के प्रयास किये जा रहे हैं कि पठन-पाठन का कार्य जुलाई, 2013 से प्रारम्भ हो जाये। इसलिये शेष पदों के लिये उम्मीदवारों के चयन का कार्य भी जून माह के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com