22 मई, 2013
दिनांक 23.04.2013 को कृषि राज्य मंत्री डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने मा0 काशीराम कृषि एवं प्रौद्योगिकी कृषि विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहाॅं ग्लासवेयर्स, वैज्ञानिक उपकरण, रसायन, कुर्सियों, टीवी, कूलर, बस आदि के क्रय में अनियमितता पाये जाने पर राज्य मंत्री ने अभिलेखों को सील करते हुए कार्यवाही का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया, जिसके फलस्वरूप श्री ए0के0 राय, संयुक्त निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, चित्रकूट धाम मण्डल, जिनके पास वित्त नियंत्रक मा0 श्री काशीराम, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा का अतिरिक्त चार्ज/प्रभार भी था, को दिनांक 21 मई, 2013 को निलम्बित कर दिया गया है। श्री राय के विरूद्ध विभागीय जांच के साथ-साथ आपराधिक कार्यवाही की प्रक्रिया भी विचाराधीन है। इस जांच को निष्पादित किये जाने हेतु श्री अब्दुल गनी, वित्त नियंत्रक, लोक निर्माण विभाग को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
राज्य मंत्री ने इससे पूर्व जनपद उन्नाव एवं कानपुर में भी कृषि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। पाण्डेय के औचक निरीक्षणों से विभाग में हड़कम्प मच गया है। वहीं पाण्डेय का यह कहना है कि औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे तथा भ्रष्ट अधिकारियों को बख्सा नहीं जायेगा। कृषि एवं किसानो को प्राथमिकता बताते हुए पाण्डेय ने भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध अनवरत अभियान चलाये जाने एवं ईमानदार अधिकारियों को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने का संकल्प दोहराया। पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह स्पष्ट निर्देश है कि जब तक प्रदेश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक प्रदेश सही विकास के रास्ते पर तेजी से नहीं चल सकता।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com