इस भीषण तपती गर्मी के मौसम में बिजली विभाग द्वारा बालागंज क्षेत्र में बिजली की लगातार कटौती किये जाने पर शिवाजी वाहिनी के अध्यक्ष दिलीप साहू ने बिजली विभाग एवं प्रदेश सरकार की घोर आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ को किसी जिले का कस्बा बना रखा है, जिससे हर आधे-आधे घण्टे पर बिजली की आवाजाही बनी हुई है।
श्री साहू ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के मंत्री व अधिकारियों को तो लगातार बिजली उपलब्ध करायी जा रही है और एसी कमरे में बैठकर गर्मी में जाड़े का मजा ले रहे हैं और क्षेत्र की आम जनता इस भीषण गर्मी में बेहाल हो रही है। श्री साहू ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि बिजली की लगातार कटौती करने वाले विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे कि क्षेत्र की इस जनता को बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित हो सके और क्षेत्र की जनता राहत महसूस कर सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com