उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री महबूब अली के नेतृत्व में ग्राम जोया, नगर पंचायत जोया जनपद अमरोहा के किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि किसानों की 50 एकड़ कृषि योग्य भूमि पुलिस लाइन के निर्माण हेतु अधिग्रहित कर ली गयी है तथा यही भूमि उनके जीविकोपार्जन का एक मात्र जरिया है। इसके अतिरिक्त आय का कोई अन्य साधन नहीं है। प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से अधिग्रहीत की गयी भूमि को निरस्त करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने परिवहन राज्यमंत्री एवं प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि 50 एकड़ की जो भूमि पुलिस लाइन के लिए अधिग्रहीत की गयी है, उसे अब नहीं लिया जाएगा तथा उसके स्थान पर पुलिस लाइन के निर्माण के लिए दूसरी जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही ईंट भ्टठों पर ईंट निर्माण की प्रक्रियाओं में काम कर रहे श्रमिकों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के रूप में शामिल कर उन्हें श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचायेगी। इस संबंध में शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, श्रम श्री शैलेश कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त वेल्डर, बढ़ई, कुआं खोदने वाले, रोलर चलाने वाले, छप्पर डालने वाले, राज्मिस्त्री, प्लम्बर, लोहार, मौजिक पालिश करने वाले, सड़क कर्मकार, मिक्सर चलाने वाले, पेण्टर, इलेक्ट्रीशियन, हथौड़ा चलाने वाले, सुरंग कर्मकार, टाइल्स लगाने वाले, कुएं से गाद हटाने वाले गोताखोर, चट्टान तोड़ने वाले या खनिज कर्मकार, स्प्रे मैन या मिक्सर मैन (सड़क बनाने में लगे मजदूर) संगमरमर/कड़प्पा पत्थर कर्मकार, चैकीदार (निर्माण स्थल पर सुरक्षा हेतु तैनात) चूना बनाने की प्रक्रिया में लगे कर्मकार, सन्निर्माण कार्य में जुड़े मिट्टी का कार्य करने वाले, सीमेण्ट, मसाला ईंट ढोने वाले मजदूर, लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी की स्थापना में लगे कर्मकार, सुरक्षा द्वार एवं उपकरणों की स्थापना में लगे कर्मकार, मिट्टी बालू व मौरंग के खनन कार्य में लगे कर्मकार, सार्वजनिक पार्क का निर्माण एवं फुटपाथ का निर्माण, रसोई में उपयोग हेतु माड्यूलर इकाइयों की स्थापना में लगे कर्मकार खिड़की, ग्रिल दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना में लगे कर्मकार, बड़े यांत्रिक कार्य जैसे मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी, अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत में लगे कर्मकार, बाढ़ नियोजन व इसी प्रकार के कार्य में लगे समस्त प्रवर्ग के कर्मकार, बांध पुल सड़क या किसी भवन सन्निर्माण संक्रिया के नियोजन में लगे अन्य प्रवर्ग के कर्मकार, स्वीमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित मनोरंजन सुविधाओं के निर्माण कार्य में लगे कर्मकार, किसी निर्माण कार्य सं संबंधित लिपिकीय व लेखा कार्य कर रहे कर्मकार एवं सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोड़ने व पीसने वाले कर्मकारों को भी भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के रूप में पंजीकृत कर उन्हें लाभार्थीपरक योजनाओं से आच्छादित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com