ग्रामीण क्षेत्र में जल निगम की लम्बित परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करायंे, तथा खराब पड़े हैण्डपम्पों को रीबोर शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर कलेक्टेªट सभागार में पेयजल सम्बन्धी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की लम्बित परियोजनाओं को जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और हैण्ड पम्पों की रीबोर अतिशीघ्र करायें जिससे कि ग्रामीण को पेयजल समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सर्वे कराकर प्रति सप्ताह समीक्षा करें और मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से आख्या प्रस्तुत करें।
जनपद आगरा के लिए इस वर्ष 826 टी0टी0एस0पी0 की स्वीकृति मिलने पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि स्थलों का चयन मानक के अनुरूप तथा वास्तविक आवयकतानुसार होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 15 दिन के अन्दर टैण्डर प्रक्रिया पूर्ण होनी चाहिए तथा कार्य की समाप्ति तीन माह में पूर्ण होनी चाहिए। इसी प्रकार रायभा में लम्बित शेष कार्याे को आगामी 30 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पाइप लाइन चोरी की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिये कि पाइप लाइन चोरी करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने टी0टी0एस0पी0 की मरम्मत तथा हैण्ड पम्प रिबोर के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने के लिए कहा कि स्कूल खुलने पर रिबोर कराये।
ग्रामीणक्षेत्र में 102 ओवर हैड टैंक (ओ0एस0टी0) में से जिनकी मरम्मत होनी है उसकी अति शीघ्र मरम्मत कराकर चालू करायें। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि गर्मी की अधिकता को देखते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी और यदि कही पर किसी की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभान्शु श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्रा अधिशासी अभियन्ता जल निगम हर्ष कुमार चोपड़ा, सहित जल निगम से सम्बन्धित विभिन्न अधिकारी गण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com