उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, बी0एल0 जोशी ने राजभवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानमंत्री, स्व0 राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री राजीव गांधी देश के युवा एवं उदीयमान नेता थे, जिन्हें देश ने आतंकवाद के कारण खोया है। उन्होंने कहा कि देश के अनेक सपूत आतंकवादी गतिविधियों के शिकार हुए हैं। हमें आतंक विरोधी शपथ केवल दोहराने से नहीं, बल्कि इस अभिशाप को दूर करने का प्रण दिल से करना चाहिए।
श्री जोशी ने इस अवसर पर राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानव-जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई। शपथ में यह भी कहा गया है कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल एवं प्रमुख सचिव, राजीव कपूर ने पूर्व प्रधानमंत्री, स्व0 राजीव गाॅधी के चित्र पर माल्र्यापण किया तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्व0 राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com