- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहाँ सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए:-
- लखनऊ में उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना का निर्णय
- उपचार के अलावा कैंसर के क्षेत्र में शोध, शैक्षणिक कार्यक्रम व मानव संसाधन के प्रशिक्षण की भी सुविधा
मंत्रिपरिषद ने लखनऊ में एक उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना किए जाने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद ने प्रस्तावित कैंसर संस्थान के संबंध में कोई भी निर्णय देने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी कर दिया है।
प्रदेश के निवासियों को कैंसर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु अत्याधुनिक उच्च स्तरीय रेफरल कैंसर संस्थान चक गंजरिया फार्म में मेडिसिटी के अंतर्गत 100 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। प्रस्तावित संस्थान का स्वरूप उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार किए गए विजन डाॅक्यूमेंट की संस्तुतियों पर आधारित होगा। यह संस्थान प्रारम्भ में 500 बिस्तरों (जो 1000 हजार बिस्तरों तक विस्तारीकरण की सुविधाओं से युक्त होगा) का होगा। इसमें प्रारम्भिक निदान से लेकर अंतिम स्टेज तक की चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध होगी। उपचार के अलावा कैंसर के क्षेत्र में शोध, शैक्षणिक कार्यक्रम व मानव संसाधन (मेडिकल तथा पैरामेडिकल) के प्रशिक्षण की सुविधा भी संचालित की जाएगी। संस्थान की स्थापना एवं संचालन पंजीकृत सोसाइटी के माध्यम से किया जाएगा। इसे प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वायतता भी प्रदान की जाएगी।
संस्थान के लिए चक गंजरिया फार्म की निर्धारित भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान की विशिष्टताओं को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के सिग्नेचर बिल्डिंग व्यवस्था के अंतर्गत किया जाएगा। प्रस्तावित कैंसर संस्थान को रेफरल संस्थान के रूप में सफलतापूर्वक विकसित करने हेतु प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों एवं संस्थानों को कैंसर उपचार संबंधी सुविधाओं से सुदृढ़ कराया जाएगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसके लिए 25 करोड़ रुपए की बजट व्यवस्था भी की गई है।
प्रदेश में कैंसर रोगियों के सही आंकलन तथा पूरे प्रदेश में समुचित कैंसर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इस संस्थान के अधीन एक जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री की भी स्थापना की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com