17 मई .2013। भारतीय जनता पार्टी ने जिला प्रशासन पर जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया । पार्टी के अवध क्षेत्र के प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में नये राशन कार्ड बनवाने में आम जन को काफी परेशानी हो रही है। राशन कार्ड बनाने के कार्य में जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों (पार्षद) को अलग रखा गया, जो कि अनुचित है। सेक्टर वार्डेन न तो घर पर मिलते है, न ही फार्म जनता को दे रहे है। कई क्षेत्रों में तो लगाये गये सेक्टर वार्डेन प्रत्यक्ष रूप से राजनैतिक दल के सदस्य भी है। ऐसे सेक्टर वार्डेन पक्षपात पूर्ण ढंग से कार्य कर रहे है।
प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के अवध क्षेत्र के प्रतिनिधि मण्डल ने आज जिलाधिकारी लखनऊ को उनके आवास पर राशन कार्ड के संदर्भ में आम जनता को हो रही समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौपा। प्रतिनिधि मण्डल में अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष मान सिंह, अतुल दीक्षित, प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार बाजपेयी,पार्षद दिनेश यादव, अविनाश श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव आदि रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com