समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव से आज बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रतिनिधियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब नवाज ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के उर्स पर सार्वजनिक अवकाश घेाषित किए जाने पर बधाई दी और मुस्लिम समाज के सक्रिय सहयोग एवं समर्थन का भरोसा दिलाया। श्री मुलायम सिंह यादव ने उन्हें याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुस्लिमों के हितों का संरक्षण किया है और समाजवादी पार्टी सरकार सच्चर कमेटी तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों की रोशनी में मुस्लिम परिवारों के आर्थिक, शैक्षिक तथा सामाजिक विकास के लिए ठोस कदम उठाने में नहीं हिचकेगी। इस मौके पर काबीना मंत्री श्री अहमद हसन तथा श्री राजेन्द्र चैधरी भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव से आज इमामे ईदगाह हाफिज सईद अहमद उजरियांव, गोमतीनगर लखनऊ, आल इंडिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना इकबाल, संस्थापक सदस्य मौ0 इदरीश वस्तवी, प्रिसंपल दारूल उलूम अहमदिया मौ0 अली अहमद, शाहमीना दरगाह, लखनऊ के सज्जादा नसीन श्री राशिद मिनाई ने मिलकर उन्हें चिश्ती अजमेरी के उर्स पर सार्वजनिक अवकाश राज्य सरकार द्वारा घेाषित करने पर बधाई दी और कहा कि मुस्लिमो का सम्मान समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है। ख्वाजा गरीब नवाज का विष्व भर में सम्मान है, लोग उनके मुरीद हैं। उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने उनके उर्स पर अवकाश घोषित कर एक सराहनीय काम किया है। संपूर्ण मुस्लिम समाज इसके लिए कृतज्ञ रहेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर आज कारी मोहम्मद अहमद बकाई, मदरसा हनफियानाजिम, अलीगंज, लखनऊ, कारी सखावत हुसैन, इमाम मस्जिद सदर, लखनऊ, मौ0 इरशाद अहमद, कारी नय्यरे आजम, मो0 अफजल नदवी, मो0 शमसेर अली, मौ0 इरफान, मो0 वसीम, कारी अब्दुुल हनान, मो0 एबाद, शकील खान ने भी उनको चिश्ती अजमेरी के उर्स पर अवकाश घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को भी मुबारकबाद दी और कहा कि मुस्लिम समाज इसे कभी नहीं भूलेगा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार ने चिश्ती अजमेरी को इतना आदर सम्मान दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com