जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने नहरों की सिल्ट सफाई से सम्बन्धित कार्याे के अनुश्रवण एवं सत्यापन के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के विभिन्न खण्डों के कार्यक्षंेत्र मे प्रस्तावित नहरों/डेªनों की सिल्ट सफाई के सत्यापन/अनुश्रवण हेतु समितियों के गठन के निर्देश दिये है। यह समितिया कार्य से पूर्व, कार्य के दौरान एवं कार्य के उपरान्त 07 दिवस में कराये जा रहे/कराये गये कार्याे का स्थलीय सत्यापन कर आख्या मुख्य विकास अधिकारी आगरा को प्रस्तुत करेगी।
लोअर खण्ड आगरा नहर आगरा के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला स्तरीय अधिकारियों में एस0के0भाटिया, अघिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई आगरा, सिंचाई खण्ड हाथरस के लिए अजय कुमार अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड प्रथम, लोक निर्माण विभाग आगरा, सिंचाई खण्ड फिरोजाबाद के लिए बहीदबख्स अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड द्वितीय, लोक निर्माण आगरा तथा निचली मांट शाखा खण्ड गंग नहर, मथुरा के लिए संजीव भारद्वाज अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग आगरा को नामित किया गया है, और इन चारों जनपदों के लिए ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग आगरा के अधिशासी अभियन्ता माहेश्वर सिंह को जिम्मेदारी दी गई तथा सम्बन्धित सिंचाई खण्ड के सहायक अभियन्ता को नामित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com