15 मई।
बाराबंकी से सांसद एवं राष्ट्रीय अनु0सूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया जी के प्रयासों से भारत सरकार द्वारा रू0.311 करोड़ की धनराशि बाराबंकी जनपद में राजीव गांधी विद्युतीकरण हेतु एक वर्ष पूर्व जारी की गयी थी किन्तु राज्यसरकार की उदासीनता के चलते अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। विद्युत संबंधी इन्हीं विभिन्न समस्याओं को लेकर आज प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 4-गोखले मार्ग, लखनऊ कार्यालय पर बाराबंकी के सांसद एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया के नेतृत्व में बाराबंकी जनपद के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देकर विद्युत समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की गयी।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि श्री पुनिया द्वारा धरने के माध्यम से बाराबंकी जनपद में राजीव गांधी ग्रामीण वि़द्युतीकरण योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान किये गये 311 करोड़ रूपये की धनराशि से तत्काल विद्युतीकरण कराये जाने, बाराबंकी/जै़दपुर कस्बों में विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु नगरीय सुविधाओं में वृद्धि संबंधी कार्य तत्काल प्रारम्भ कराये जाने, बाराबंकी जनपद में मुख्यमंत्री जी घोषणा के अनुरूप 21 घंटे के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए सायंकाल 4 बजे से 7 बजे तक ही पूर्व की भांति विद्युत कटौती किये जाने, जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में लगे जले/खराब ट्रांसफार्मर अविलम्ब बदलवाने तथा कम क्षमता के जो ट्रांसफार्मर लगे है उनकी क्षमता वृद्धि कराये जाने, भ्रष्ट अभियन्ताओं के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई किये जाने, ग्रामों के अधूरे पड़े विद्युतीकरण कार्य को तत्काल कराये जाने, जिन ग्रामांे में खम्भें गड़े हैं और तार तथा ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युतीकरण का कार्य पूरा नही कराया गया है ऐसे ग्रामों मंे अधूरा विद्युतीकरण शीघ्र पूरा कराया जाये और बिना विद्युतीकरण के ग्रामीणों को दिये गये विद्युत बिल निरस्त किये जाने, शासन द्वारा बी.पी.एल. सूची धारकों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिये जाने के प्रावधान के तहत इस मद में प्राथमिकता पर अधिक से अधिक धनराशि उपलब्ध कराये जाने तथा बाराबंकी जनपद के कस्बा कोठी में 11000 के.वी.ऐ के विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना प्राथमिकता पर कराये जाने आदि समस्याओं के सम्बन्ध में ध्यान आकृष्ट कराया गया तथा प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 4-गोखले मार्ग, लखनऊ एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रवक्ता श्री खान ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद के निर्देश पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने धरने में भाग लिया।
श्री खान ने बताया कि धरने के उपरान्त सायं महमहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने वालों में सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, पूर्व विधायक श्री शिवकरन सिंह, प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री दीपक सिंह रैकवार, श्रीमती शबनम तथा राष्ट्रीय छात्र संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।
श्री खान ने बताया कि धरने में मुख्य रूप से पूर्व सांसद श्री ए.पी. गौतम, पूर्व विधायक श्री शिव करन सिंह, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री सिराज वली खां‘शान’, महिला कांग्रेस बाराबंकी की अध्यक्ष श्रीमती मंजू दीक्षित, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री मारूफ खान, श्री जीशान हैदर, श्री अशोक सिंह, चै0 सत्यवीर सिंह, श्री विनोद विहारी वर्मा, श्री संजय दीक्षित, डा0 हिलाल नकवी, श्री अजय कुमार सिंह‘अज्जू’, श्री रमेश मिश्रा, श्री विजय सक्सेना, श्री के0के0 सिन्हा, श्री शकील फारूकी, श्री कमाल अहमद हीरू, मो0 काजिम,श्री एस0एम0 इदरीश, श्री दीपक सिंह रैकवार सहित बड़ी संख्या महिला कंाग्रेस, युवा कांग्रेस एवं राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता एवं जनपद बाराबंकी के भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com