छः दिवसीय प्रदषर्नी का आज हुआ समापन समापन में उपस्थित थे पूर्व वनमंत्री फतेह बहादुर सिंह, कलाकार व कला प्रेमी

Posted on 15 May 2013 by admin

बाघ व प्राकृतिक संरक्षण विषय पर इनके प्रति जागृत हेतु एक अखिल भारतीय प्रदषर्नी का आयोजन केन्द्रीय ललित कला अकादमी, अलीगंज, लखनऊ में आज शाम 5 बजे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व वनमंत्री उ0प्र0 फतेह बहादुर सिंह के करकमलों द्वारा पानी में पुष्प डाल कर समापन हुआ।  प्रदषर्नी में बाघ की विभिन्न मुद्रओं में पेन्टिंग देखर मुख्य अतिथि भी अंचंम्भित हो गये। पूरे भारतवर्ष से आये 28 कलाकारों में से कुछ कलाकारों ने समक्ष अपनी कला का प्रदषर्न भी किया, किसी ने भी रंग-ब्रुष के पेन्टिंग करने का तरीक़ा बताया, तो किसी ने रंग का अलग तरह से प्रयोग करने, किसी ने ब्रुष व नाइफ का पेन्टिंग बनाने में कैसे प्रयोग करें ताकि पेन्टिंग और अच्छी बने। उपस्थित कलाकारों का बुके देकर सम्मान किया गया जिनमें उपस्थित कलाकार शेखर विसवास, राजेष हर्ष, मो शाकिर स्वाभिमानी, डा. कुमुद सिंह, डा. जूही, शुभाषिष चक्रवर्ती, अरूनिमा कपूर, नाबा प्रितिम दास, अनुभा सिंह, मोहम्मद इसाक, विजय कुमावत, श्रुति सालवन, अनीता महावर, स्मिता सैनडलवाला, रीना चैधरी, अजय वर्मा, संतोष कुमार, तबस्समुम फात्मा, डा. फरहा खान, सैय्यद ज़ाकिर हुसैन, स्तुति पाण्डेय, फैज़ फात्मा नक़वी, सुहानी जैन, मौसवी चैहान, रूना शैलिना बाबू, शाजि़या अनवर, आषा देबर्मा, मधू सिंह व सुषमा कुमार थी। की लगभग 70 पेन्टिंग प्रदर्षित की गयी है। इन पेन्टिंगों में अलग-अलग माध्यम प्रयोग किया गया है कही नाइफ का तो कहीं लालटैन की कालक का, इन माध्यमों का कलाकारों द्वारा बखूबी प्रयोग करके पेन्टिंग को सजीव बना दिय है। इस प्रदषर्नी की मुख्य बात यह कि इसमें 85 प्रतिषत भाग लेने वाले कलाकार महिलायें हैं, इसमें अधिकतम कलाकारों ने अपनी पेटिंग का मुख्य विषय बाघ एवं प्रकृति का संरक्षण ही रखा है।
सुषमा आर्ट फैमिली की सचिव सुषमा कुमार ने बाघ व प्राकृतिक संरक्षण विषय पर लगी प्रदषर्नी के बारे में जानकारी दी कि इस में 70 पेन्टिंग प्रदर्षित की गयी थी। उन्होंने आगे बताया कि इस विशय पर आगे भी काम करते रहेंगे और 2014 अक्टूबर में ये प्रदषर्नी दिल्ली व कारबेट नेषनल पार्क में लगाने का इरादा है जिसके लिए कार्यवाही षुरु हो चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in