13 मई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि जायका सहायतित आगरा पेयजल योजना को प्रत्येक दशा में जुलाई 2017 तक पूर्ण कराने हेतु माइल स्टोन निर्धारित कर कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पालरा (बुलन्दशहर) से लगभग 140 किमी0 की पाइप लाइन डालकर गंगाजल की आपूर्ति आगरा एवं मथुरा में पेयजल हेतु सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत 144 एम0एल0डी0 का नए ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट सहित सम्बन्धित समस्त कार्य एवं वितरण प्रणाली के कार्य भी समयबद्ध तरीके से कराए जाएंगे।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जायका सहायतित आगरा पेयजल योजना की समीक्षा कर रहे थे। जायका मिशन द्वारा उत्तर प्रदेश की अन्य मुख्य परियोजनाओं के वित्तीय पोषण पर सहयोग देने के आश्वासन पर मुख्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा लखनऊ मेट्रो के परियोजनाओं के प्रस्ताव विचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि उक्त परियाजनाओं पर जायका द्वारा यदि कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो प्रदेश सरकार उस पर गम्भीरता से विचार करेगी।
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री सी0बी0 पालीवाल एवं विशेष सचिव नगर विकास श्री एस0पी0 सिंह सहित जायका मिशन के श्री इचीगुची, डिप्टी चीफ रिप्रेजेन्टेटिव, श्री फुकुडा रिप्रेजेन्टेटिव एवं मुख्य विकास विशेषज्ञ श्री एम0पी0 सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com