Categorized | लखनऊ.

कैरियर माइडिया इंडिया ने ड्यूअल-ब्रांड्स के साथ वर्ष 2013 में 1,000 करोड़ रूपये की कुल बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया -कैरियर ब्रांड के आवासीय एयर-कंडिशनरों की नई श्रुंखला की पेशकश की घोषणा की- -माइडिया ब्रांड के आवासीय एवं हल्के व्यावसायिक एयर-कंडिशनरों और माइडिया ब्रांड के होम एप्लायंसेज लाॅन्च किये-

Posted on 13 May 2013 by admin

edited-sanjay-mahajan_vp-sales-marketing 13 मई 2013ः कैरियर माइडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज कैरियर ब्रांड के एयर-कंडिशनरों, माइडिया ब्रांड के एयर-कंडिशनरों एवं होम एप्लायंसेज उत्पादों की नई श्रृंखला लाॅन्च किये जाने की घोषणा की है। इन उत्पादों की पेशकश भारत में भारतीय उपभोक्ताओं के लिये की गई है। इसके माध्यम से वर्ष 2013 के अंत तक 1,000 करोड़ रूपये की कुल बिक्री (टर्नओवर) प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कैरियरके आवासीय एसी (एयर कंडिशनरों)की नई श्रृंखला में इंवर्टर श्रेणी में तीन किस्मों सहित स्प्लिट और विंडो एयर-कंडिशनर यूनिट्सके 32 माॅडल शामिल हैं।
माइडिया श्रुंखला में विंडो एवं स्प्लिट और इंवर्टरएसी सहित आवासीय एयर कंडिशनर्स, व्यावसायिक एयर-कंडिशनर्स, माइक्रोवेव ओवन्स और वाॅटर डिस्पेंसर्स शामिल हैं।
नई उत्पाद श्रृंखला बिक्री एवं सर्विस डीलर्स, मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और अधिकृत वितरकों के विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से देश भर में उपलब्ध होगी।नये टीवी विज्ञापनों और सोशल मीडिया तथा साथ-ही-साथ अन्य प्रमोशनल गतिविधियों सहित समग्र अभियानों के माध्यम से नये उत्पादों का विपणन किये जाने की कंपनी की योजना है।
कीमतें:

कैरियर विंडो एसी- 25ए300ध्.रूपये से शुरू
कैरियर स्प्लिट एसी- 31ए300ध्.रूपये से शुरू     माइडिया विंडो एसी- 19ए000ध्.रूपये से शुरू
माइडिया स्प्लिट एसी- 24,750ध्.रूपये से शुरू
माइडिया माइक्रोवेव ओवन - 11,500ध्.रूपये से शुरू

कैरियर मीडिया इंडिया के विषय में
कैरियर मीडिया इंडिया प्रा. लि., कैरियर और मीडिया के बीच एक संयुक्त उपक्रम है। कॅरियर 170 देशों में परिचालनो के साथ हाइ टेक्नोलाॅजी हीटिंग, एयर-कंडिशनिंग और रेफ्रिजरेशन (एचवीएआरसी) समाधानों के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी है। मीडिया 22 बिलियन डाॅलर की होम एप्लायंसेज एवं एयर कंडिशनिंग समूह है, जिसकी उपस्थिति 190 से अधिक देशों में दर्ज है। कैरियर मीडिया इंडिया की बावल, हरियाणा में एक निर्माण इकाई है। इसकी उत्पाद श्रृंखला में कैरियर ब्रांड रेजिडेंशियल एयरकंडिशनर्स तथा मीडिया ब्रांड एयर कंडिशनर्स व होम एप्लायंसेज शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्पर्क करें:- रीता झिंगरन / $91 9415408010

edited-carrier_duraedge_brown edited-duraedge_plus-whiteedited-estrella-wrac

edited-midea-range-shot

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in