अक्षय त्रृतीया के अवसर पर राजधानी के सराफा कारोबारी अपने प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर सोना-चांदी, हीरे-जवारात की बिक्री करते हैं। पिछले सालों के मुकाबले इस साल विक्री काफी ज्यादा होने की उम्मीद है। सम्भावना है कि अक्षय तृतीया के दिन सराफा कारोबारी एक सौ करोड़ से ज्यादा का व्यापार करेंगे।
ऐसे में प्रमुख सराफा बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी पुलिस व्यवस्था की आवश्यकता है। मौजूदा हालातों में सुरक्षा व्यवस्था में कमी या लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। यह मांग आज यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से व्यापारी नेता चन्द्र कुमार छाबड़ा, अतुल जैन एवं विनोद महेश्वरी ने की।
उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया और धनतेरस ऐसे पर्व हैं जब हिन्दू समाज के बहुसंख्यक लोग सोना-चांदी का खरीदना शुभ मांनते। इसमें भी अक्षय तृतीया के दिन को सिर्फ सोना चांदी की खरीददारी का विशेष महत्व माना जाता है।
उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में सर्राफा व्यापारी बदमाशों एवं लुटेरों के निशाने पर रहे हैं। जिस कारण इस वर्ग में अनिश्चितता और भय का माहौल व्याप्त है। ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह सर्राफा करोबारियों की सुरक्षा के लिए व्यापक और प्रभावी कदम उठायें। ताकि वह निर्भीक होकर अपना कारोबार विशेषकर अक्षय तृतीया के दिन कर सके।
श्री छाबड़ा एवं श्री जैन ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अक्षय तृतीया के दिन सराफा बाजारों एवं प्रमुख सर्राफे की दुकानों के पास सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इन्तजाज होने के साथ पुलिस पेट्रोलिंग की भी चुस्त व्यवस्था की जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com