12 मई-उ0प्र0 माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ शुक्ल के बीती रात मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो जाने से प्रदेश के लाखों वित्तविहीन शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। श्री शुक्ल के निधन पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव व प्रदेश महासचिव आफताब आलम खाॅं ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि हमने संगठन का एक ऐसा जुझारू सिपाही खो दिया है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में होना संभव नही है। शिक्षक नेताओं से प्रदेश सरकार से मृतक श्री शुक्ल के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की हैं क्योंकि अब उनके परिवार में तीन लड़कियों व एक अबोध लड़के व पत्नी का कोई सहारा नही है।
उल्लेखनीय है कि संतकबीरनगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम मुण्डेराशुक्ल निवासी ब्रह्मदेव शुक्ल के 45 वर्षीय पुत्र केदारनाथ शुक्ल की 11/12 मई की रात गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ढेबरूआ के पास उस समय मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी जब वह एक समारोह मे शामिल होकर घर लौट रहे थे। उनके साथ मोटर साइकिल चला रहा एक अन्य युवक भी गंभीर रूप् से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पी0जी0आई0 लखनऊ ले जाया गया।
श्री शुक्ल की निधन की खबर सुनते ही गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, फैजाबाद,आजमगढ़, मऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षकों ने आपातकालीन बैठक कर शोक सभा की ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com