- कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराने के लिए सीसी टीवी कैमरे तथा माॅनीटरिंग रूम की व्यवस्था कराई जाए: जावेद उस्मानी
- चयनित लाभार्थियों को ताजा ब्रेकफास्ट एवं लंच बसों में ही उपलब्ध कराया जाए: मुख्य सचिव
- जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, मैनपुरी तथा इटावा के पात्र लाभार्थियों को लैपटाॅप वितरण का कार्यक्रम शीघ्र
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, मैनपुरी तथा इटावा के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने जनपद के पात्र छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप का वितरण सुनिश्चित कराने हेतु तिथि के चयन हेतु प्रस्ताव आगामी दो दिन में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 14 मई को उक्त जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम संबंधी प्रशिक्षण लखनऊ में प्रशिक्षित अधिकारियों से दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र छात्र एवं छात्राएं लैपटाॅप प्राप्त होने से वंचित न होने पाएं। उन्होंने कहा कि आगामी लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम में यदि समस्त पात्र छात्र एवं छात्राओं को लैपटाॅप वितरण करना सम्भव न हो सके तो यह स्पष्ट कर दिया जाए कि शेष सभी पात्र छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही लैपटाॅप उपलब्ध कराए जाएंगे तथा कोई भी पात्र छात्र एवं छात्राएं लैपटाॅप की सुविधा से वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त पानी एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित कराई जाए। पात्र चयनित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने हेतु बसों की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए बसों में ही बे्रकफास्ट एवं लंच की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, मैनपुरी तथा इटावा में लैपटाॅप वितरण आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएं तथा माॅनीटरिंग रूम की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि वितरण हेतु जनपदों में उपलब्ध कराए जा रहे लैपटाॅप की सुरक्षा व्यवस्था अनिवार्यता सुनश्चित कराई जाए। उन्होंने लैपटाॅपों को सुरक्षित स्थान में रखने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ गार्ड की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों के हाथ में ही लैपटाॅप उपलब्ध कराने हेतु उन्हें यूनिट कोड नम्बर युक्त एवं फोटोयुक्त परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाएं ताकि लैपटाॅप वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि परिचय पत्र में लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाले लैपटाॅप का सीरियल नम्बर भी अंकित कराया जाए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों की कुर्सियों पर लैपटाॅप का बैग वितरण के पूर्व ही रखवा दिया जाए।
श्री उस्मानी ने कहा कि लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल से वापस जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए बसों की पहचान हेतु स्टिकर पहचानयुक्त लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनसुविधा एवं चिकित्सा सुविधा की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लाभार्थियों को ताजा ब्रेकफास्ट एवं लंच उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लाभार्थियों को लाने वाली बसों में नियुक्त बस प्रभारियों के साथ-साथ दो सहयोगी कर्मी, पर्याप्त चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो पाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि महिला लाभार्थियों को लाने वाली बसों में महिला स्टाफ ही तैनात किए जाएं।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर.एम. श्रीवास्तव, सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री कामरान रिजवी, मण्डलायुक्त आगरा एवं मेरठ सहित संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com