भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपा-बसपा के ब्राहृम्ण सम्मलनों को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि अल्पसंख्यकों के छोटे-छोटे कार्यक्रमों में जाने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होने के बावजूद क्यों नहीं आये ?
सपा के ब्राहृम्ण सम्मेलन पर कटाक्ष करते हुए डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कि सम्मेलन में दीप प्रज्वलन से भी ब्राहृम्णों को दूर रखा गया। डाॅ0 वाजपेयी ने सपा पर प्रश्नांे की झड़ी लगाते हुए पूछा कन्नौज के भाजपा कार्यकर्ता स्व0 नीरज मिश्र की लाश को सिर कब मिलेगा ? इटावा (सन्तोषपुर) की घटना का उल्लेख करते हुए डाॅ0 वाजपेयी ने प्रदेश सरकार से पूछा 75 वर्षीय जिस ब्राहृम्ण बुजुर्ग को जूते की माला पहनाकर गांव में धुमाया गया उसका सम्मान कब व कैसे वापस दिलायेगें। बहराइच के राजेन्द्र मिश्रा की हत्या के आरोपियों पर भी डाॅ0 वाजपेयी ने प्रश्न किया।
डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कृत्यों पर राम मनोहर लोहिया व आचार्य नरेन्द्र देव की आत्मा आंसू बहा रही होगी।
बसपा पर कटाक्ष करते हुए डाॅ0 वाजपेयी ने कहा कब तक बसपा ब्राहृम्णों को मनुवादी बताती रही है तथा ब्राहृम्णों को उसका पोषक। क्या बसपा सुप्रीमों का मनुवाद पर नजरिया बदल गया ?
डाॅ0 वाजपेयी ने बसपा सुप्रीमों से पूछा कि ब्राहृम्णों के द्वारा पोषित धार्मिक साहित्य रामायण, गीता, गंगा व गायत्री पर बसपा में क्या विचार है और देवी-देवताओं के लिए बसपा साहित्य में अपमानजनक लेख लिखे जाने पर क्या बसपा माफी मांगेगी ?
डाॅ0 वाजपेयी ने बताया कि बसपा शासनकाल में एससी/एसटी एक्ट के दुरूपयोग व तिलक, तराजू व तलवार उनको मारो जूते चार के नारो पर मायावती को घेरते हुए पूछा कि ब्राहृम्णों के नाम पर एक ही परिवार के 24 लोगों को लाल बत्तियां ही देना पर्याप्त नहीं है। डाॅ0 वाजपेयी ने सपा-बसपा को प्रदेश को जातिवादी चश्में से न देखने की नसीहत दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com