Categorized | लखनऊ.

प्रदेश कंाग्रेस मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की मांगों को मनवाने के लिए पूरी तरह से गंभीर

Posted on 10 May 2013 by admin

09 मई।

प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय के प्रांगण में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों द्वारा किये गये अशोभनीय एवं अभद्र व्यवहार की कांग्रेस पार्टी कड़ी र्भत्सना करती है और समय पर उचित कार्यवाही न करने के लिए प्रदेश सरकार की भी निन्दा की है।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि राजनीति में इस तरह का व्यवहार सदैव अनुचित है और किसी भी सरकार एवं शासन द्वारा इतनी लचर कार्यवाही की उम्मीद नहीं की जा सकती है। प्रदेश कंाग्रेस जहां एक तरफ इन मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की मांगों को मनवाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है, अभी एक सप्ताह पूर्व ही प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी ने इन शिक्षकों की मांगों के निस्तारण हेतु इनके संगठन के अध्यक्ष श्री अकबर अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री से मुलाकात भी करायी है जिसमें मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री द्वारा इनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिये कि वित्त विभाग से बात कर इनके जो मानदेय प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण लैप्स हो गयी हैं उनको दुबारा किस तरह समायोजित किया जा सकता है इस पर कार्यवाही कर जल्द अवगत करायें। लेकिन इन लोगों द्वारा इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जाना कतई उचित नहीं है।

डाॅ0 निर्मल खत्री ने कहा है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की जो मानदेय का मामला लंबित है वह पूरी तरह से प्रदेश सरकार की लापरवाही दर्शाता है क्योंकि अगर समय से प्रदेश सरकार द्वारा उपयोग प्रमाणपत्र(यू.सी.) केन्द्र सरकार को भेज दिया गया होता तो यह धन लैप्स नहीं होता। यह धरना-प्रदर्शन इन लोगों को वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ करना चाहिए न कि केन्द्र सरकार के खिलाफ, जिसकी सहानुभूति इनके साथ है और मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद इनके मानदेय दिलाने के लिए केाई न कोई रास्ता निकालने के लिए प्रयासरत हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आज प्रदेश कंाग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इन शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करके इनकी मांगों को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का बार-बार आग्रह किया गया, इसके बावजूद मदरसा शिक्षकों के साथ शामिल समाजवादी पार्टी के अराजकतत्वों द्वारा कंाग्रेस के प्रांगण में घुसकर गाली-गलौच की भाषा का इस्तेमाल, अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया।

पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदेश कंाग्रेस के पदाधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बाद भी 6 घण्टे बाद तक इन प्रदर्शनकारियों को प्रांगण से बाहर निकालने में की गयी हीलाहवाली इस बात को दर्शाता है प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के इशारे पर ही मदरसा शिक्षक प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय के अंदर जबरन घुसकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे जो कि स्वस्थ लोकतंत्र एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर विषय है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त लम्बित मांगों को लेकर पूर्व में डाॅ0 निर्मल खत्री ने लखनऊ में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, मानव संसाधन विकास मंत्री श्री पल्लम राजू तथा नई दिल्ली में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद से इनके प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वयं मिलकर इनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु आग्रह किया है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी राज्य सरकार से मांग करती है कि भविष्य में इस तरह की अराजक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए सख्त कदम उठाये और इस मुद्दे पर राजनीति न करे।

लखनऊ, 09 मई।

केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास हेतु दिये जा रहे आर्थिक मदद एवं सहयोग के क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7556 किमी0 सड़क के निर्माण हेतु की गयी घोषणा पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी ने यूपीए सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए यूपीए चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह का आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि केन्द्र सरकार उ0प्र0 के विकास के लिए लगातार सहयोग कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व में भी बुन्देलखण्ड के लिए भी विशेष पैकेज दिया गया था। जिसका अभी तक राज्य सरकार समुचित तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही है और बुन्देलखण्ड की जनता आज भी पेयजल, सिंचाई एवं मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं से जूझ रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जो भी आर्थिक मदद व सहयोग प्रदेश सरकार को प्रदान किया जा रहा है यदि राज्य सरकार उसका जनहित में ईमानदारी से समयपूर्वक क्रियान्वयन करेे तो उ0प्र0 का जहां उत्तरोत्तर विकास होगा वहीं केन्द्र की इन जनहितकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।

श्री अग्रवाल ने मांग की है कि केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु साढ़े सात हजार किलोमीटर से भी अधिक सड़क निर्मित किये जाने एवं सड़कों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जो आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है राज्य सरकार उसको ईमानदारी से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराये ताकि प्रदेश की जनता को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके और वह प्रदेश के विकास में अपना योगदान कर सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in