09 मई 2013 बसपा के सांसद शफीकर्रहमान बर्क ने देश की संसद में वन्देमातरम का बहिष्कार करके साबित किया है कि बसपा-सपा के लोग वोट बैंक के लालच में तुष्टिकरण के लिये किसी भी हद तक जा सकते है। वन्देमातरम जो माँ की आराधना का गान है आजादी की लड़ाई का मूल मंत्र उसका खुला विरोध करके बसपा के सांसद जो पूर्व में श्री मुलायम सिंह यादव जी के भी अनन्य सहयोगी रहे है, ने लोकतंत्र का अपमान किया है। देश का अपमान किया है, उनके इस कृत्य को केवल मुस्लिम भावना से नही देखा जा सकता है। उक्त चर्चा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने मुख्यालय पर पत्रकारों से की।
डा0 मोहन ने बताया शफीकर्रहमान बर्क इससे पहले भी वन्देमातरम को लेकर खुला विरोध जता चुके है 2004 में जब वे संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद थे तब भी बर्क ने वन्देमातरम के खिलाफ प्रदर्शन करके भारत माता के प्रतीक पुतला भी जलाया था।
डा0 मोहन ने पूछा कि आज अपने सांसद के देश विरोधी कृत्य का बसपा सुप्रीमों मायावती जी ने कोई कार्यवाही क्यों नही की ? जबकि देश की आन-बान के समर्थन का नाटक करने वाले सपा सुप्रीमों श्री मुलायम सिंह यादव जी और उनके मुख्यमंत्री बेटे ने भी लोकतंत्र और भारत माता के इस अपमान पर खामोशी की चादर ओड़ ली है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि सपा अध्यक्ष किस मुहॅ से बर्क का विरोध करेंगे जबकि उनके खास सिपाहसालार मौलाना मौहम्मद आजम खां कई बार उ0प्र0 की विधानसभा के भीतर बन्देमातरम का बहिष्कार कर चुके है लेकिन साम्प्रादायिक नीतियों की बुनियाद वाली सपा और बसपा जैसी क्षेत्रीय पार्टियों के आलाकमान मुस्लिम वोटों की लालच में देश के स्वाभिमान को गिरवी रख चुके है। देश और मो0 आजम, बर्क जैसे लोगों में से दोनों दल हमेशा मो0 आजम-बर्क को ही चुनते रहे है।
सपा और बसपा दोनों दलों से समान रिश्ते रखने वाले जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना बुखारी भी खुले आम बन्देमातरम और देश के झण्डे का अपमान करते रहे है लेकिन सपा-बसपा ने कभी भी बुखारी के खिलाफ कड़े तेवर आख्तियार नही किए। धार्मिक भावनाओं के आधार पर व देश का अपमान सहन करना न केवल देशद्रोह है वरन देश के खिलाफ एक प्रकार का युद्ध है।
डा0 मोहन ने लोकसभा स्पीकर से बसपा सांसद बर्क के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि ये स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के बलिदान की रक्षा के लिये ये आवश्यक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com