09 मई- उŸार प्रदेश माध्यमिक विŸाविहीन शिक्षक संघ की मानदेय की लड़ाई प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री विजय बहादुर पाल द्वारा 8 मई को प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव को लिखे गये पत्र के बाद एक कदम और आगे बढ गयी गयी है। श्री पाल के पत्र मुताबिक 14 मई 2013 को उनके कार्यालय मे अपरान्ह 3 बजे बापू भवन, चतुर्थ तल पर विŸाविहीन शिक्षको के मानदेय से सम्बन्धित बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी उŸार प्रदेश माध्यमिक विŸाविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने दी है।
श्री खां के मुताबिक उक्त बैठक में माध्यमिक शिक्षा के दोनों राज्य मंत्री क्रमंश विजय बहादुर पाल व विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह, सचिव माध्यमिक शिक्षा उŸार प्रदेश शासन, शिक्षा निर्देशक माध्यमिक उŸार प्रदेश भी मौजुद रहेगें। राज्य मंत्री ने 8 मई को प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव को जो पत्र प्रेषित किया गया है,उसमें लिखा गया है कि माध्यमिक विŸाविहीन शिक्षको के धरना प्रदर्शन, आन्दोलन आदि को दृष्टिगत रखते हुये मा0 मुख्य मंत्री जी की घोषणा के अनुरुप विŸाविहीन शिक्षको मानदेय प्रदान करने की स्पष्ट रुपरेखा सुनिश्चित कराने के लिए 14 मई 2013 को 3 बजे बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमे विŸाीय संसाधनो के प्रति प्रदेश अध्यक्ष से लिखित रुप मे भी सुझाव मागे गये है। मानदेय से सम्बन्धित उक्त बैठक की सूचना मिलते ही संघ के पदाधिकारियों व विŸाविहीन शिक्षको में हर्ष व्याप्त हो गया है। लोगो में अब उम्मीद जग गयी है, कि प्रदेश सरकार अपने चुनाव घोषणा पत्र का शीघ्र ही अनुपालन करते हुये इन शिक्षको को मानदेय देना शुरु कर देगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com