उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां पूर्वांचल एवं मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु तत्काल अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर खरीदने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने लिफ्ट कैनाल के लिए समर्पित फीडर की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन लिफ्ट कैनाल पर समर्पित फीडर नहीं है, वहां भी ऐसी व्यवस्था शीघ्र की जाए। उन्होंने वाराणसी के घाटों के लिए समर्पित फीडर से विद्युत आपूर्ति करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद, विधायकगणों द्वारा ट्रांसफार्मर इत्यादि कार्यों हेतु अपने निधियों से दी गई धनराशि के सापेक्ष सामानों की आपूर्ति शीघ्र की जाए। जर्जर तारों के टूटने के कारण कई स्थानों पर आग लगने की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे जर्जर तारों को शीघ्र बदला जाए। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि कुछ जनपदों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर पहले से ही उपलब्ध हैं लेकिन इनका प्रयोग नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने ऐसे उपलब्ध ट्रांसफार्मरों का विद्युत आपूर्ति में शीघ्र उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्माणाधीन उपकेन्द्रों पर कार्य तेज करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए वर्तमान में निर्माणाधीन 120 विद्युत उपकेन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 300 की जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युतीकरण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन 22 जनपदों में विद्युतीकरण हेतु स्वीकृति मिल गई है, वहां का आगणन तैयार कराकर शीघ्र भारत सरकार को भेजा जाए। इसके अलावा दूसरे चरण में 47 अन्य जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए भारत सरकार को भेजे गए प्रस्ताव पर निर्णय कराया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत तारों की चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं एवं राजकीय नलकूपों के संचालन के लिए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की जाए। उन्होंने फैजाबाद के सुहवल में उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्य शिवपाल सिंह यादव, पारस नाथ यादव, श्री ओम प्रकाश सिंह, बलराम यादव, राम गोविन्द चैधरी, आनन्द सिंह, अहमद हसन, शिव कुमार बेरिया, राज किशोर सिंह, अम्बिका चैधरी, अवधेश प्रसाद, दुर्गा प्रसाद यादव, मुख्य सचिव जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजीव मित्तल, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पावर ट्रांसमिशन काॅरपोरेशन आलोक कुमार, मुख्यमंत्री के परामर्शी आमोद कुमार, विशेष सचिव मुख्यमंत्री पनधारी यादव, प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम आलोक कुमार तथा प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ए.पी. मिश्रा आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com